
मागे मिलन महोत्सव में मांदर और नगाड़े की धुन पर झूमे ग्रामीण……
झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के खूंटपानी प्रखंड स्थित आराहासा मैदान में मागे मिलन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर ग्रामीणों ने मांदर और नगाड़े की थाप पर जमकर नृत्य किया. स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और मागे गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया. मागे महोत्सव का…