झारखंड में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया को मिली मंजूरी, जारी किए गए दिशा-निर्देश..

रांची: झारखंड में कोरोना केस में कमी आने के बाद सरकार ने कई चीजों में रियायतें दी है।अब परिवहन विभाग ने फिर से लर्निंग और ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की अनुमति दे दी है। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए इंतजार करने वाले लोगों को परिवहन विभाग ने राहत दी है। बता दे कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में 16 अप्रैल के बाद ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने पर रोक लगा दी गई थीं।

अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की मंजूरी मिल गई है। जिसको लेकर सोमवार को यह आदेश विभाग की आयुक्त किरण पासी के हस्ताक्षर से जारी किया गया।दरअसल परिवहन आयुक्त के अनुसार उपरोक्त आदेश आम लोगों की परेशानी और राजस्व के नुकसान को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है। इसके लिए सभी डीटीओ को तुरंत लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही लाइसेंस बनाते समय शारीरिक दूरी का पालन करने का निर्देश भी जारी किया गया है। इसके साथ ही टेस्ट में भाग लेने वालों लोगों और कार्यालय के कर्मचारियों को भी हाथों को लगातार सैनेटाइज करने के लिए आदेश दिया गया है।

जारी निर्देश में कहा गया है कि जहां टेस्ट किया जाएगा वहां साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। हर दिन परीक्षा देने के स्थान के अनुसार स्टाल बुकिंग की संख्या जिला परिवहन अधिकारी द्वारा निर्धारित की जाएगी। स्टाल की संख्या निर्धारित करने के बाद इसकी जानकारी एनआईसी को देनी होगी जिससे इससे जुड़े सॉफ्टवेयर में जरूरत के अनुसार बदलाव किया जा सके।