लाइट हाउस के लिए आवेदन आना शुरू, 31 जुलाई तक जमा करने की अंतिम तिथि..

रांची: धुर्वा में बन रहे लाइट हाउस परियोजना के लिए रांची नगर निगम में आवेदन आने का सिलसिला शुरू हो गया है। अब तक 32 लोग इसे भरने के लिए आवेदन ले गए है जबकि अब तक पूरी तरह दस्तावेज लगा कर एक आवेदन जमा हो चुका है। यहीं नहीं लगभग 150 लोगों ने साइट देखा है। लाइट हाउस में बनने वाले फ्लैट लेने के लिए लोग 31 जुलाई तक रांची नगर निगम में आवेदन जमा कर सकते है। आवेदक www.ranchimunicipal.com पर जाकर आवेदन भर सकते है।आवेदन के साथ आवेदक को आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र और वोटर आईकार्ड अपलोड करना होगा।

बता दे कि धुर्वा के आनी में पंचमुख मैदान के पास मौसीबाड़ी मैदान में लाइट हाउस परियोजना के तहत 1008 फ्लैट का निर्माण चल रहा है। एक फ्लैट के लिए लाभुक को 6 लाख 79 हजार रूपये देने होंगे। फ्लैट में एक बेडरूम, एक बाथरूम, एक लिविंग रूम, एक बालकनी, एक किचन और एक शौचालय होगा। जो लोग जून 2015 से पहले से रांची में निवास कर रहे हैं वे लोग इस योजना के तहत फ्लैट खरीद सकते हैं। साथ ही सालाना आमदनी 3 लाख रुपए से अधिक नहीं हो। आवेदक के पास देशभर में कहीं भी पक्का मकान नहीं हो। आवेदक रांची में रेंट पर हो और परिवार में पति पत्नी और बच्चे हो।

साढ़े 5 एकड़ क्षेत्रफल में बन कर यह तैयार होगा। निर्माण के लिए मिट्टी की जांच का काम पूरा कर लिया गया है। अब निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। एक फ्लैट 315 वर्ग फीट रकबे में बनकर तैयार होगा। लाइट हाउस में जी प्लस आठ के अपार्टमेंट बनाए जाएंगे। इनमें 9 ब्लॉक होगा और सभी ब्लॉक में एक लिफ्ट भी होगा। लाइट हाउस के लिए अलग से एक सामुदायिक भवन भी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×