हजारीबाग में लगे देश विरोधी नारे, मामला दर्ज..
हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड के शिलाडीह गांव में पंचायत समिति चुनाव जीतने के बाद एक प्रत्याशी और उसके समर्थकों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। आरोपित प्रत्याशी पंचायत चुनाव में पंचायत समिति सदस्य के लिए चुनाव लड़ रहा था। उसने जीत दर्ज की। इसके बाद जश्न मनाते हुए उसके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। आरोप है कि पंचायत समिति सदस्य और उनके समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद तथा अन्य देशविरोधी नारे लगाए। मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि बाजार समिति मतगणना केंद्र पर 19 मई को जीत दर्ज करने के बाद नव निवार्चित बरकट्ठा प्रखंड के शिलाडीह पंचायत समिति सदस्य एवं उनके समर्थकों ने जुलूस निकाला। इसमें देश विरोधी नारे लगाए गए। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है। इस संबंध में कोर्रा थाने में मतगणना के दौरान नियुक्त मजिस्ट्रेट ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को प्राथमिकी का आधार बनाया गया है। प्राथमिकी में नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य समीरा बीबी एवं उनके बेटे शमीम अंसारी तथा समर्थकों को आरोपित बनाया गया है।
19 मई को रिजल्ट के बाद हुई नारेबाजी..
वीडियो में पंचायत समिति सदस्य और उनके समर्थक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही हिंदूवादी संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया दर्ज कराते हुए आनलाइन प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। इस बाबत थाना प्रभारी कोर्रा उत्तम तिवारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच प्रारंभ कर दी गई है। वीडियो की जांच के बाद आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा। ज्ञात हो कि प्रथम चरण के पंचायत चुनाव के दौरान 17 से 19 मई को बाजार समिति प्रांगण में मतगणना हो रही थी। इस दौरान 19 मई को शिलाडीह पंचायत का रिजल्ट आया था। आरोप है कि इसके बाद उत्साहित कार्यकर्ताओं ने बाजार समिति के बाहर जमकर नारे लगाए। इसी दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाने का आरोप है।