राज्य के सभी रक्त केंद्र होंगे ऑनलाइन..

सदर अस्पताल परिसर स्थित झारखंड राज्य एड्स कंट्रोल कमिटी के कार्यालय में समीक्षा बैठक की गई। राज्य के सभी रक्त केंद्रों के प्रभारियों के साथ यह बैठक ऑनलाइन गूगल मीट के द्वारा आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने की। इस बैठक को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि राज्य के सभी रक्त केंद्रों को बेहतर बनाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग हर संभव मदद करेगा. उन्होंने आगे बताया कि बतौर उपायुक्त देवघर उनके द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ मिलकर रक्त केंद्र की स्थापना देवघर जिला में कराया था इसलिए वो रक्त केंद्रों के कार्य एवं उनकी महत्वत्ता को बेहतर तरीके से समझते हैं.

इस दौरान निजी रक्त केंद्रों के द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना काल में आप सभी जिस प्रकार एकजुटता के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहे हैं वो काफी सराहनीय है. सिंह ने आगे कहा कि राज्य में किसी व्यक्ति को रक्त की कमी न हो इसको ध्यान में रखते हुए समय-समय पर स्वयंसेवी संस्थाओं(NGO) के साथ समन्वय स्थापित करते हुए नियमित रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन करें. रक्तदान करने वालों लोगों को सीमित की ओर से जल्द ही ऑनलाइन सर्टिफिकेट की व्यवस्था की जाएगी.साथ ही पूरे राज्य में रक्त की उपलब्धता को प्रदर्शित बनने के उद्देश्य से सभी रक्त केंद्रों को ऑनलाइन जोड़ते हुए पब्लिक प्लेटफार्म पर रखने के उद्देश्य से कार्य प्रगति पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *