विश्व इतिहास के सबसे बड़े युद्ध जिसमें भारतीय सेना ने मात्र 12 दिनों में पाकिस्तान के 93000 सैनिकों का बिना शर्त सशस्त्र आत्मसमर्पण करवाया था वो अपने आप में एक भारतीय सैनिकों की शौर्य गाथा है। युवाओं एवं आमजनों में देशभक्ति की भावना बढ़े, विजय दिवस (16 दिसम्बर) के अवसर पर अपने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि एवं नगरवासियों में देशभक्ति की भावना के संचार हेतु अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, बोकारो ईकाई द्वारा आज बोकारो में स्वर्णिम विजय दिवस समारोह-सह-श्रद्धांजली सभा का आयोजन स्थानीय सिटी पार्क स्थित शहीद उद्यान में किया गया।
सर्वप्रथम मुख्य रूप से सन् 1971 भारत पाकिस्तान युद्ध के पूर्व सैनिक श्री अवधेश प्रसाद, श्री प्रहलाद प्रसाद वर्णवाल एवं एस. के. सिंह, जी का सम्मान अतिथि उपविकास आयुक्त, बोकारो श्री जय किशोर प्रसाद, चास नगर आयुक्त श्री शशि प्रकाश झा एवं आरक्षी उपाधीक्षक (सिटी) श्री ज्ञान रंजन के द्वारा माला पहना कर किया गया इसके उपरांत उपस्थित सभी अतिथियों एवं पूर्व सैनिकों द्वारा शहीद स्मारक पर माल्र्यापण कर 1971 के वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। सभी कार्यक्रम कोविड-19 के दिशा निर्देशों के पालन करते हुए सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन करते पूर्व सैनिक सेवा परिषद के रजनीश कुमार ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत एवं पुष्प देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर उपविकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हम चैन से सो रहे हैं इसका सारा श्रेय सीमा पर तैनात सैनिकों को जाता है आगे उन्होंने स्वर्णिम विजय दिवस की शुभकामना दी। इस अवसर पर बोलते हुए चास नगर आयुक्त श्री शशि प्रकाश झा ने लता मंगेशकर के एक गाने को याद करते हुए का कि हम जब दिवली मना रहे थे तो हमारे वीर सैनिक सीमा पर खुन की होली खेल रहे होते हैं इसलिए सैनिकों का सम्मान हमारे लिए सर्वपरी है। आरक्षी उपाधीक्षक (सिटी) श्री ज्ञान रंजन ने अपने को इस कार्यक्रम में उपस्थित रखने के लिए आयोजकों का आभार जताते हुए कहा कि मैं बचपन से ही सैनिकों के बारे में सोचता एवं सम्मान देता आ रहा हूँ और अब हमारा कार्य भी सेवा का ही है मैं एवं मेरा विभाग सभी सैनिकों के लिए हमेशा तत्पर रहता है। इस अवसर पर उपिस्थित 1971 के युद्ध में शामील श्री अवधेश प्रसाद, श्री प्रहलाद प्रसाद वर्णवाल एवं एस. के. सिंह, जी ने अपने युद्ध अनुभव को भी साझा किया।
आज के कार्यक्रम की तैयारी एवं सफलता में लगे मुख्य रूप से अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, बोकारो के राकेश मिश्रा, सुरेश बाबू, संजीव कुमार, राजीव कुमार, एस. के मल्लिक, रांजहंश, मनोज कुमार, शत्रुघन सिंह, कैप्टन गौरी शंकर (सेना मेडल), शशीभूषण मिश्रा, रजनीश तिवारी, अमित कुमार, राजीव रंजन सिन्हा, राज कुमार, विनय कुमार, निलेश गुप्ता एवं पूर्व सैनिकों के साथ सिटी काॅलेज के एन.सी.सी. कैडेट एवं आम नागरिकों में मुख्य रूप से सिद्धेश नारायण दास, मोहनन नायर, काली चरण मुण्डा, कौशर किशोर राय, इंदू शेखर मिश्रा, अशोक कुमार वर्मा, नीरज कुमार, सध्वी झा, अर्चना शर्मा, प्रदीप झा, परिणव कुमार, संजय प्रसाद, सुशील कुमार, प्रशांत कुमार के साथ अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में राकेश मिश्रा के द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों एवं जिला प्रशासन, नगर प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन एवं कार्यक्रम में सहयोग हेतु लगे हुए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञपित किया गया।