झारखंड में कोरोना के बाद अब चमकी बुखार ने ली एंट्री, राज्य में इसके 9 मरीज मिले..

कोरोना से अभी छुटकारा मिला नहीं की राज्य में चमकी बुखार ने दस्तक दे दी है। राज्य में चमकी बुखार से पीड़ित 9 मरीज मिले है। रांची, लातेहार, रामगढ़ और हजारीबाग में चमकी बुखार के मामले सामने आए है। अब इसको लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। वहीं चमकी बुखार से निपटने के लिए टीकाकरण के रफ्तार में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। बुखार के ऐसे मरीज जिन्हें चक्कर आना, सिरदर्द, शरीर या गर्दन में अकड़न का लक्षण दिख रहा है तो डॉक्टर से संपर्क करे। चमकी बुखार में इन लक्षणों को पाया गया है। ऐसे मरीजों का पहचान कर बिना देरी किए उपचार सुनिश्चित करना जरूरी होता है।

बिहार में इसका मामला ज्यादा देखने को मिला है। साथ ही चमकी बुखार का असर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ज्यादा देखी गई थी। बच्चों को यह प्रभावित करता है। जिससे बच्चों की जान तक चली जाती है। इसलिए जरूरी है की इस बीमारी से सतर्क और सचेत रहे।

इस बीमारी का लक्षण है..

  • लगातार तेज बुखार आना
  • सिरदर्द बने रहना
  • सुस्ती रहना
  • चक्कर आना
  • बेहोश होना
  • वॉमिटिंग
  • शरीर सुन्न पड़ना
  • लो ब्लड प्रेशर

इससे बचने का उपाय..

  • हाथ को लगातार साबुन से धोना
  • गन्दगी भरे जगहों से दूरी बनाना
  • हेल्दी भोजन करना
  • नाखून साफ रखना
  • धूप में कम निकलना
  • जूठे और सड़े हुए फल को ना खाना
  • पानी को कमी होने से बचना
  • बरसात के मौसम में जलजमाव से दूरी बनाए रखना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×