राज्य के निजी स्कूलों में आज से बीपीएल बच्चों के दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो रही है| ये दाखिले ‘निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में होंगे| इसमें इंट्री क्लास में 25 फीसदी सीटों पर बीपीएल बच्चों के नामांकन का प्रावधान है| इसके लिए जिलास्तर पर आरटीई कोषांग का गठन किया गया है|
प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में सभी नोडल पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं| इसके तहत निजी स्कूलों में पहले चरण की दाखिला प्रक्रिया एक मार्च तक पूरी करनी है| यदि किन्हीं कारणों से प्रथम चरण में नामांकन के बाद सीटें खाली रह जाती हैं, तो जिला अपने स्तर से अगले चरण की दाखिला प्रक्रिया को लेकर कैलेंडर निर्धारित कर सकती है| जिसे फिर स्कूलों को उपलब्ध कराया जाएगा|
इसके साथ ही प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने 31 मार्च तक नामांकन प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश भी दिया है| आपको बता दें कि निजी स्कूलों में पढ़नेवाले बीपीएल बच्चों के शिक्षण शुल्क की 60 फीसदी राशि केंद्र सरकार और 40 फीसदी राशि राज्य सरकार देती है| वहीं स्कूलों को प्रति बच्चा 425 रुपये शिक्षण शुल्क प्रति माह दिया जाता है.
दाखिले को लेकर जरूरी तिथियां..
15 जनवरी से दाखिला प्रक्रिया की शुरूआत, 27 जनवरी तक स्कूल/नोडल पदाधिकारी के पास आवेदन जमा होंगे, 05 फरवरी को दाखिले के लिए चयनित बच्चों की सूची जारी होगी, 15 फरवरी को दाखिला लेनेवाले बच्चों की सूची जारी की जायेगी, 22 फरवरी को खाली रह गयी सीटों की दूसरी लिस्ट जारी होगी, 01 मार्च तक दाखिले का प्रथम चरण पूरा कर लिया जायेगा