अभिनेता सोनू सूद ने की नेशनल शूटर कोनिका लायक की मदद, अब निगाहें Olympic में गोल्ड मेडल पर..

रांची : लॉकडॉन के समय बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने कई लोगों की मदद की। कई लोगों ने सोनू सूद को ट्विटर पर ट्वीट कर उनसे मदद की गुहार लगाई । जिसके बाद अभिनेता ने बिना देर किए जरूरतमंद की मदद की। एक बार फिर से अभिनेता सोनू सूद किसी जरूरतमंद की मदद करते दिखे हैं, उन्होंने धनबाद की राष्ट्रीय निशानेबाज कोनिका लायक को ढाई लाख रुपए की जर्मन राइफल भेजी है। बता दे कि कोनिका के पास खुद की राइफल नहीं थी। कोनिका टूर्नामेंट के लिए अपने दोस्तों से उधार मांगकर टूर्नामेंट खेलती थी। जिसके बाद कोनिका ने सोशल मीडिया के माध्यम से मदद मांगी थी।

बता दे कि कोनिका के ट्वीट के बाद अभिनेता सोनू सूद ने उन्हें ढाई लाख की राइफल भेजी है। कोनिका ने बताया कि 10 मार्च को ही सोनू सूद ने राइफल भेजने की बात कही थी। लेकिन जर्मनी से आने की वजह से धनबाद पहुंचने में देर हुई। जिसके बाद यह राइफल 24 जून को कोनिका के पास पहुंचा।

कोनिका ने बताया कि सोनू सूद ने खुद विडियो कॉल कर उनसे बात भी की थी। अब वह मन लगाकर प्रैक्टिस कर पाएंगी। लॉकडाउन के बाद कोलकाता जाकर कोनिका प्रैक्टिस करेंगी। कोनिका ने बताया कि सोनू सूद ने कोलकाता में उनकी ट्रेनिंग का भी इंतजाम कराया है। कोलकाता में अंतराष्ट्रीय स्तर के जयदीप कर्माकर शूटिंग अकादमी में कोनिका ट्रेनिंग लेंगी। इसका खर्च सोनू सूद ही उठाएंगे।

कोनिका ने बताया कि उन्होंने राइफल खरीदने के लिए तत्कालीन खेलमंत्री अमर बाउरी से लेकर स्थानीय सांसद तक से मिलकर गुहार लगाई थी। लेकिन किसी ने भी कोनिका की मदद नहीं की।फिर कोनिका ने अभिनेता सोनू सूद से मदद मांगी। जिसके बाद अभिनेता सोनू सूद ने कोनिका की मदद की। कोनिका ने राज्य स्तर पर एक दर्जन से अधिक मेडल जीते है। 2017 में कोनिका ने नेशनल टूर्नामेंट में झारखंड की ओर से सबसे अधिक प्वाइंट बनाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×