झारखंड के दो जिलों में रविवार को रामनवमी के दौरान हादसा हुआ है। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। 4 लोग घायल हुए हैं। जमशेदपुर के मानगो में पूजा का झंडा हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं 4 लोग झुलस गए। बोकारो में जुलूस के दौरान बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पहली घटना जमशेदपुर के मानगो के पोखारी इलाके के कृष्णापुरी बस्ती में रामनवमी झंडे को पूजा-अर्चना के बाद बांधने का काम हो रहा था। इसी दौरान बड़ा हादसा हो गया। झंडा हाईटेंशन तार की चपेट में आने के कारण पांच झुलस गए। आनन-फानन में बस्ती के लोग घायलों को लेकर एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। दो की हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज को टीएमएच रेफर कर दिया गया। इस दौरान 25 वर्षीय अंकित शर्मा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एमजीएम अस्पताल में उत्कर्ष कुमार मिश्रा, धीरज कर्मकार और नागेंद्र सिंह भर्ती हैं। सभी खतरे से बाहर हैं। घटना रविवार दोपहर तीन बजे की है। हादसे के बाद तुरंत बाद बिजली काट दी गई। एमजीएम थाना प्रभारी मिथलेश कुमार ने जानकारी मिली है, लेकिन किसी ने थाना कोई सूचना नहीं दी है।
वहीं दूसरी घटना में बोकारो जिले में रामनवमी जुलूस के दौरान चास में पांडव बस की चपेट में आकर किशोर की मौत हो गई। चालक बस खड़ी करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान एक युवक इसकी चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि मुख्य सड़क के पास ही बस मालिक का घर है। घर की बाउंड्री में बस खड़ी करने के दौरान हादसा हो गया