एसीबी ने स्वास्थ्य निदेशालय के क्लर्क को रिश्वत लेते किया अरेस्ट..

रांची: भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने आज राजधानी रांची में छापेमारी कर नामकुम स्थित स्वास्थ्य निदेशालय के क्लर्क कृष्णकांत बारला को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। उन पर झारखंड के लातेहार जिले के अंबाकोठी गांव निवासी संतोष कुमार से एक मामले में पूछे गए स्पष्टीकरण को मैनेज करने के नाम पर घूस मांगने का आरोप है। भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्यूरो आरोपित को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। उससे पूछताछ भी की जा रही है। भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार सुबह जैसे ही छापेमारी कर भ्रष्ट कर्मचारी को गिरफ्तार किया, अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कर्मचारी सकते में आ गए। पूरे कार्यालय परिसर में इसी की चर्चा होने लगी।

भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की रांची शाखा में लातेहार के अंबाकोठी निवासी संतोष कुमार ने इस बारे में कुछ दिन पहले शिकायत दर्ज कराई थी। एसीबी ने इसकी जांच की तो मामला सही पाया गया। इसके बाद एसीबी ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी कर भ्रष्ट कर्मचारी को दबोच लिया। एसीबी ने बताया कि आठ मार्च 2022 को पीड़ित ने शिकायत की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×