रांची स्मार्ट सिटी परिसर में कुल 15,000 आवासीय फ्लैटों का होगा निर्माण..

Jharkhand: झारखंड के रांची जिला के अंतर्गत धुर्वा में बन रही स्मार्ट सिटी में आवासीय इस्तेमाल के लिए 15,000 फ्लैट का निर्माण कार्य किया जाना है जिसके लिए जमीनों की रजिस्ट्री शुरू कर दी गई है। रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने स्मार्ट सिटी में तीसरे चरण में प्लॉट हासिल करनेवाले निवेशकों को जमीन की रजिस्ट्री शुरू कर दी है। कुल चार प्लॉट नीलामी कर रजिस्ट्री की जा चुकी है।

जमीनों की हो चुकी है रजिस्ट्री….
आवासीय इस्तेमाल की 5.47 एकड़ जमीन मालती रेसीडेंसी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को व 1.9 एकड़ भूमि मिक्स यूज को रजिस्ट्री की गयी है। वहीं, 11 एकड़ बिग रियलेटर्स को आवासीय इस्तेमाल की व की रजिस्ट्री की गयी है। जबकि, मनीकरण एक्सेल को पांच एकड़ आवासीय व 1.18 एकड़ मिक्स यूज के लिए चिह्नित जमीन रजिस्ट्री करने की प्रक्रिया चल रही है।

अभी तक तय नहीं फ्लैटों की कीमत….
रांची स्मार्ट सिटी परिसर में कुल 15,000 आवासीय फ्लैटों का निर्माण किया जाएगा। रांची स्मार्ट सिटी में पहले चरण में 52.19 एकड़ जमीन पर लगभग पांच हजार फ्लैटों का निर्माण प्रस्तावित है। वहीं, दूसरे चरण में 10 हजार और फ्लैट बनेंगे। श्रेणियाँ मैं बताते हुए अल्प आय वर्ग, मध्यम आय वर्ग, उच्च आय वर्ग और सुपर उच्च आय वर्ग (सुपर एचआइजी) के लिए दो से तीन हजार वर्गफीट तक के फ्लैटों का निर्माण किया जाना है। आवासीय प्लॉट फ्री होल्ड होंगे। यानी, जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए बिल्डर फ्लैट खरीदारों के नाम से कर सकेंगे। जब की म्यूटेशन भी खरीदारों के नाम से होगा. हालांकि, फ्लैटों की कीमत अभी तक तय नहीं की गई है।

हासिल किये थे चार प्लॉट…
व्यवसायी विष्णु अग्रवाल की कंपनी चेलसी रियल इस्टेट के द्वारा स्मार्ट सिटी में जमीन की नीलामी के तीसरे चरण में सबसे अधिक चार प्लॉट हासिल किये थे। चेलसी को आवासीय इस्तेमाल के लिए चिह्नित 11.57 एकड़ व 11.65 एकड़ के दो प्लॉट के अलावा मिक्स यूज के 2.16 एकड़ का भी एक प्लॉट मिला था। चेलसी रियल इस्टेट ने निर्धारित राशि जमा करने में एक महीने का विलंब किया था जिस के लिए कॉरपोरेशन ने कंपनी पर पेनाल्टी भी लगाया है। विष्णु अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद कंपनी ने दोबारा रजिस्ट्री कराने की दिशा में भी कोई पहल नहीं की है।