आया है नया सवेरा, ज्ञान का जहां बसेरा: डीपीएस बोकारो में नव-सत्र का जोशभरा स्वागत…..

दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), बोकारो में मंगलवार को नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 का भव्य शुभारंभ हुआ. पूरे विद्यालय परिसर में उल्लास, उमंग और नई ऊर्जा की लहर दौड़ पड़ी. छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और स्कूल प्रशासन ने मिलकर इस सत्र का शानदार स्वागत किया. इस विशेष अवसर पर आयोजित स्पेशल एसेंबली में विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और भजन ‘गाइए गणपति जग वंदन…’ से हुई, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया. इसके बाद ‘मां शारदे…’ सरस्वती वंदना की मधुर प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने ‘परंपरा, संस्कृति एवं उल्लास का नवबिहान’ थीम पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसमें भारत की सांस्कृतिक विविधता और समृद्धि को प्रदर्शित किया गया. कक्षा 6 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग फैशन शो इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा, जिसमें उन्होंने नौ राज्यों – तमिलनाडु, पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, झारखंड, असम, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर एवं महाराष्ट्र की पारंपरिक वेशभूषा और संस्कृति को दर्शाया. इसके अतिरिक्त, विद्यार्थियों ने नव-रसों पर आधारित प्रस्तुति दी, जिसमें हास्य, करुणा, रौद्र, भय, उत्साह आदि भावनाओं को प्रभावशाली तरीके से अभिव्यक्त किया गया. इस प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा. वहीं, सीनियर सेक्शन के छात्रों ने महाभारत पर आधारित नृत्य-नाटिका के माध्यम से धर्म की अधर्म पर विजय और निर्णय-निर्धारण का संदेश दिया.

परिश्रम और दृढ़ इच्छाशक्ति से मिलेगी सफलता : डॉ. गंगवार

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नए सत्र की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम, समर्पण और निरंतरता जरूरी है. यदि विद्यार्थी लक्ष्य पर केंद्रित रहकर कार्य करेंगे, तो सफलता निश्चित है. उन्होंने विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास की ओर ध्यान देने की प्रेरणा दी और कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भी अपनी प्रतिभा निखारें. उन्होंने अनुशासन का महत्व बताते हुए विद्यालय के ध्येय प्रेम, एकता, नैतिक मूल्यों और समग्र विकास को अपनाने पर जोर दिया. साथ ही, उन्होंने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया का संतुलित उपयोग करने की सलाह दी.

‘नवभारत-निर्माण’ पर आधारित प्लानर का विमोचन

इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के वार्षिक प्लानर का विमोचन किया गया, जो ‘नवभारत-निर्माण’ थीम पर आधारित था. इसमें विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स का संग्रह शामिल किया गया था. इसके बाद, विगत सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. विभिन्न कक्षाओं के टॉपर्स को प्रोफिसिएंशी कप देकर पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य ने विद्यालय के वरिष्ठ और नए शिक्षकों, हाउस वार्डन और विभिन्न प्रभारियों का परिचय भी विद्यार्थियों से कराया. विद्यालय की प्राइमरी इकाई में भी इस अवसर पर उत्साह देखने लायक था. छोटे बच्चों का शिक्षकों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया. नन्हें-मुन्ने विद्यार्थी अपनी नई कक्षा में जाने को लेकर बेहद उत्साहित दिखे.

पहले दिन का उल्लास और उत्सुकता

सत्र के पहले दिन विद्यालय में एक अलग ही रौनक देखने को मिली. हर तरफ विद्यार्थी नई उमंग और जोश से भरे नजर आए. खासकर, पांचवीं कक्षा के बाद प्राइमरी से सीनियर सेक्शन में जाने वाले विद्यार्थियों में उत्सुकता चरम पर थी. स्वच्छ पोशाक, नई किताबें, चमचमाती स्कूल डायरी और नए सहपाठियों से मिलने की खुशी उनके चेहरों पर झलक रही थी. कुछ विद्यार्थी अपने पुराने मित्रों से मिलकर खुश थे, तो कुछ विद्यालय के विभिन्न कोनों को निहारते हुए नए अनुभवों को आत्मसात कर रहे थे. कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्रतिज्ञा, विद्यालय गीत ‘आया है नया सवेरा, ज्ञान का जहां बसेरा…’ और राष्ट्रगान के साथ हुआ. इस उल्लासपूर्ण माहौल में डीपीएस बोकारो ने एक और गौरवशाली सत्र की शुरुआत की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×