बोकारो स्टील प्लांट में टला भीषण हादसा, BSL में लगातार हो रहे हादसे..

बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के ब्लास्ट फर्नेस-2 में आज भीषण आग लग गई। सूत्रों के मुताबिक, ब्लास्ट फर्नेस में हॉट मेटल लेकर जा रहे टारपीडो लैडल के पंक्चर हो जाने से आग लगी। इसके कारण 1300 डिग्री सेल्सियस तापमान का हॉट मेटल लीक होकर तारपीडो से बाहर आ गया। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि पूरे टारपीडो को अपनी चपेट में ले लिया। करीब आधा दर्जन दमकल गाड़ियां स्पॉट पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही। हालाकिं आग पर जल्द काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस तरह बड़ा हादसा टल गया।

बताया जा रहा है कि यह घटना उस वक्त घटी, जब लोको, हॉट मेटल से लदा टारपीडो को लेकर एसएमएस जा रहा था। इससे घटना से ब्लास्ट फर्नेस -2 (Blast Furnace-2) का प्रोडक्शन प्रभावित हुआ है। रेलवे ट्रैक पर टारपीडो में आग लगने से ब्लास्ट फर्नेस से लोको का आवागमन प्रभावित हुआ है। सूत्रों के अनुसार सुबह करीब 8.40 बजे ब्लास्ट फर्नेस-2 में टॉरपीडो लैडल में लीकेज के कारण हॉट मेटल ट्रैक पर गिर गया और उसमें आग लग गई। इस घटना में कोई भी कर्मी प्रभावित नहीं हुआ। प्लांट के फायर सर्विस को तुरंत तैनात किया गया और लगभग डेढ़ घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। इस घटना में केबल गैलरी में केबल का एक हिस्सा भी आग से प्रभावित हुआ। घटना के दो घंटे के भीतर ही स्थिति पर नियंत्रण प्राप्त कर परिचालन बहाल कर दिया गया। प्रबंधन की ओर से मणिकांत धान ने जानकारी दी कि घटना में नुकसान का आकलन अभी नहीं हो पाया है। अधिकारियों के अनुसार एक बार आग पर काबू पा लेने के बाद ही कुछ इस बारे में बोल पाएंगे।

बता दें की बोकारो स्टील प्लांट में इससे पहले भी लैडल ब्लास्ट हुआ था, जिसमें प्लांट को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। एक ठेका मजदूर के लैडल में गिरने से उसकी मौत भी हो चुकी है। इस हादसे में ठेका मजदूर का शव तक नहीं मिल पाया था। लैडल में गर्म लोहा का लिक्विड अवस्था में रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×