धनबाद में शनिवार देर रात डीसी कंपाउंड स्थित रेलवे के आवास में एक गत्ते के डिब्बे में रखा 3 जिंदा बम बरामद किया गया। रविवार को रांची से बम निरोधक दस्ता यहां पहुंचा और टीम ने तीनों बम को डिफ्यूज किया। उधर, जैसे ही खाली पड़े रेलवे क्वार्टर में बम मिलने की बात सामने आई, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि पुलिस ने झरिया थाना में पकड़े गए एक बदमाश की निशानदेही पर ये बम बरामद किये हैं।
शनिवार देर रात धनसार थानेदार जयराम प्रसाद के नेतृत्व में झरिया और धनसार पुलिस ने छापेमारी की। आपको बता दें कि डीसी कंपाउंड स्थित खाली पड़े इन रेलवे क्वार्टरों पर अवैध कब्जा है। कई क्वार्टर असामाजिक तत्वों का अड्डा बना रहता है। पुलिस ने बताया की बम को गत्ते के एक डिब्बे में पुआल से ढंक कर रखा गया था।
इधर, रेलवे क्वार्टर में बम मिलने के बाद धनबाद पुलिस ने इसकी सूचना रांची मुख्यालय को दी। जानकारी मिलने पर मुख्यालय की ओर से रांची से बम निरोधक दस्ते को रविवार सुबह यहां भेजा गया। बम निरोधक दस्ते ने बम को बरामद कर उसे सुनसान इलाके में ले जाकर डिफ्यूज कर दिया।