कोविड प्रोटाकॉल का पालन करने वाले सर्वश्रेष्ठ दुर्गा पूजा समिति होंगे सम्मानित..

रांची : दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान शहर के सभी पंडाल समितियां कोविड संक्रमण रोक के लिए दिशा-निर्देशों और सफाई पालन सुनिश्चित करें, इसके लिए रांची नगर निगम ने एक विशेष पहल की है. विशेष पहल के तहत दुर्गा पूजा पंडालों और समितियों के बीच “सर्वश्रेष्ठ पंडाल/पूजा स्थल” के चयन के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. समिति और उनके द्वारा बनाए पंडालों का मूल्यांकन कई मापदंडों के आधार पर किया जाएगा. इन मापदंडों के आधार पर अंक भी दिया जाएगा. प्रतियोगिता 70 अंकों की होगी. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले या अधिक अंक पाने वाले पूजा पंडाल समितियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

इन आधारों पर होगा प्रतियोगिता विजेता का चयन..

  • कोविड प्रोटोकॉल एवं दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने पर 10 अंक
  • पूजा स्थल पंडाल की साफ-सफाई पर 5 अंक
  • पूजा स्थल पर गीला/सूखा कचरा के लिए अलग-अलग कूड़ेदान रखने पर 5 अंक
  • गीले एवं सूखे कचरे को अलग करने के लिए कूड़ा पात्र रखने पर 10 अंक
  • आराध्य मूर्ति, पूजा पत्थर की साज-सज्जा में प्राकृतिक रंगों स्वतः जैविक रूप से बायोडिग्रेडेबल और इको फ्रेंडली का उपयोग करने पर 10 अंक
  • प्रसाद वितरण, पेयजल वितरण, पूजा सामग्री संग्रहण जैसे कार्यों में प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग नहीं करने पर 20 अंक
  • मूर्ति विसर्जन करने के समय सरकारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने पर 10 अंक

बता दें की इस कार्य के लिए रांची नगर निगम ने एक समिति का भी गठन किया है. सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी को इस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीं सदस्यों में सिटी मैनेजर आफताब आलम, रॉबिन सौरभ कच्छप, जोनल सुपरवाइजर शंकर कुमार, अनिल कुमार गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, कुलेश्वर प्रमाणित व सुबोध कुमार शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×