बेकाबू नैनो कार ने 5 लोगों को कुचला, एक की हालत गंभीर..

राजधानी रांची के हरमू रोड में सोमवार रात आठ बजे पुरानी रांची के समीप एक बेकाबू कार ने पांच महिलाओं समेत आठ लोगों को रौंद डाला। हादसे में फुटपाथ पर सब्जी की बिक्री करने वाली सीता टोप्पो की हालत देर रात तक गंभीर बनी हुई थी। उसे रिम्स के न्यूरो सर्जरी वार्ड में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी। घटना के बाद हरमू रोड पर कुछ देर तक जाम लग गया। गुस्साए लोगों ने कार सवार दो युवकों को पकड़ लिया और जमकर पिटायी की।

पुलिस ने भीड़ के हत्थे चढ़े कार सवार युवकों की जान बचायी और इलाज के लिए अस्पातल भेजा। इधर वहां मौजूद स्थानीय लोगों एवं पूजा समिति के युवा सदस्यों ने जख्मी आठ लोगों को तत्परता से सेवा सदन भेजा। जहां से सीता टोप्पो को रिम्स रेफर किया गया। अन्य घायलों के शरीर के विभिन्न अंग में चोट लगी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार पर सवार लोग संभवत नशे में थे। कार में गांजा, अंग्रेजी शराब, डेंड्राइट, सिगरेट आदि रखा हुआ था।

बता दें कि दुर्गा पूजा को लेकर सड़कों पर आम दिनों की अपेक्षा ज्‍यादा भीड़ है। ऐसे में अनियंत्रित कार की चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए। वीआईपी रोड पर हिट एंड रन का मामला सामने आने के बाद रांची पुलिस की मुस्‍तैदी पर सवाल उठ रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने दुर्गा पूजा के मौके पर यातायात व्‍यवस्‍था को दुरुस्‍त रखने के लिए चाक-चौबंद व्‍यवस्‍था करने का दावा किया था। फिर भी, शहर में हिट एंड रन का मामला सामने आया। गौरतलब है की दुर्घटनाग्रस्‍त कार गलत दिशा से आ रही थी। ऐसे में यह भी सवाल उठता है कि गलत दिशा से आ रही कार को किसी पुलिसकर्मी ने रोका क्‍यों नहीं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×