बोकारो: इस्पात कर्मचारियों को रुपये 21 हजार बोनस, 59 हजार को मिलेगा लाभ..

बोकारो: स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड ( SAIL) में बोनस पर समझौता हो गया है। सेल के प्रत्येक कर्मचारी को 21 हजार रुपये बोनस मिलेगा। प्रशिक्षु कर्मचारियों को 19 हजार रुपये भुगतान किया जाएगा। यह निर्णय मंगलवार को नई दिल्ली में सेल प्रबंधन और मजदूर संगठनों के बीच बैठक में लिया गया। बोनस का लाभ सेल के करीब 59 हजार कर्मचारियों को मिलेगा। बोकारो स्टील प्लांट में 9 हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं। बोनस पर समझौते की सूचना मिलते ही कर्मचारियों में खुशी की लहर दाैड़ गई।

सेल कामगारों के लिए बोनस का एलान, मिलेंगे रु 21,000
सेल कामगारों को इस वर्ष बोनस के मद में 21,000 रुपये मिलेंगे। जबकि प्रशिक्षु कर्मियों को 19,000 रुपये का भुगतान किया जाएगा। इस बाबत मंगलवार को नई दिल्ली में सेल प्रबंधन व एनजेसीएस श्रमिक संगठन के बीच हुई बैठक में दोनों पक्षों की बीच सहमति बनी। संयंत्रकर्मियों को राशि का भुगतान नौ अक्टूबर तक उनके बैंक खाता में कर दिया जाएगा। योजना से सेल में कार्यरत लगभग 59 हजार संयंत्रकर्मी लाभान्वित होंगे।

गौरतलब है की सेल में बोनस मसौदे को लेकर प्रबंधन इस साल से नया फॉमूला लागू किया है। इससे पूर्व जहां कंपनी के अलग-अलग इकाई को उनके नफा-नुकसान के आधार पर कम या ज्यादा बोनस दिया जाता था। उसमें बदलाव कर अब सभी छोटी-बड़ी इकाई को एक समान बोनस इस साल से दी जा रही है।

कूपन व्यवस्था भी लागू
यही नही बोनस के हकदार कर्मचारियों को टैक्स में छूट के लिए कूपन योजना को लागू किया गया है। यानी संयंत्रकर्मी चाहे तो कुल 21 हजार के बोनस में 16 हजार की राशि अपने बैंक खाता में ले सकते है, जबकि शेष अन्य पांच हजार की राशि के बदले उन्हें सोडेक्सों कंपनी का कूपन दिया जाएगा। जिससे वे शहर के अनग-अलग प्रतिष्ठानों में खरीदारी कर सकते है। कूपन लेने के लिए कर्मियों को आठ अक्टूबर तक अपने संबंधित विभाग में आवेदन देना होगा। जो संयंत्रकर्मी कूपन योजना का लाभ नही लेना चाहते है, उनके बैंक खाता में 21 हजार की पूरी रकम नौ अक्टूबर को भेज दी जाएगी। बता दें की बीते वर्ष सेलकर्मियों को बोनस के मद में 16,500 रुपये का भुगतान किया गया था। जिसमें इस साल साढ़े चार हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बैठक में सेल प्रबंधन के आला अधिकारी के साथ इंटक, एटक, सीटू, बीएमएस व एचएमएस के प्रतिनिधि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×