कोरोना संकट के कारण 22 मार्च 2020 से बंद पड़ी हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस को लगभग साढ़े छह महीने बाद रेलवे बोर्ड के दक्षिण पूर्व रेलवे प्रबंधन से ग्रीन सिग्नल मिल गई है। अब 15 अक्टूबर से ये ट्रेन अपने पुराने समय पर चलेगी। इसके अलावा,16 अक्टूबर से शालीमार-सिकंदराबाद वातानुकूलित साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन प्रारंभ हो जाएगा। हालांकि ये ट्रेन फिलहाल बोकारो नहीं बल्कि खड़गपुर के रास्ते सिकंदराबाद तक जाएगी।
रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस, रांची, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा, धनबाद, आसनसोल, रानीगंज, दुर्गापुर से होते हुए हावड़ा पहुंचेगी। इस ट्रेन के परिचालन से खास कर रांची व बोकारो के लोगों को काफी राहत मिलेग, क्योंकि ये दोनों ही शहर, हावड़ा से कट गया था।
बोकारो रेलवे स्टेशन को जो ट्रेनें अब तक मिली है उनमें, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, पुरी-आनंदविहार नीलांचल एक्सप्रेस, भुवनेश्वर -आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस औऱ रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस शामिल है|
दूसरी तरफ, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का ठहराव बोकारो में नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।लगभग सभी मार्गों पर ट्रेन का परिचालन हो रहा, बावजूद इसके पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का ठहराव बोकारो में नहीं होने का कारण लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए पुरूलिया या टाटा जाना पड़ता है। जबकि ट्रेन बोकारो स्टील सिटी स्टेशन होकर ही गुजरती है| इसी तरह, रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस को गया स्टेशन पर रोक दिया जाता है। जिसकी वजह से पटना जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोनों ट्रेनों के संबंध में रेल प्रशासन अब तक निर्णय नहीं ले सका है|