झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरा आवंटित करने के मामले में प्रतिदन राजनीति गरमाती जा रही है। विपक्ष पहले दिन से इस मामले पर सत्ता पक्ष पर हमलावर है। भाजपा ने सत्ता पक्ष पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाया है। बता दें कि कल यानि सोमवार को मॉनसून सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे के भेंट चढ़ गया। विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटित किये जाने के मुद्दे पर विपक्ष के भाजपा के विधायकों ने जमकर शोर मचाया। भाजपा विधायकों ने सदन के अंदर और बाहर प्रदर्शन किया। इधर सोमवार को सदन की कार्रवाई शुरू हुई, तो बीजेपी विधायक सदन के बाहर प्रदर्शन करने लगे और हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। भाजपाइयों ने सदन में जोरदार हंगामा किया। हनुमान चालीसा पाठ के बीच भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि विधानसभा में नमाज आवंटन के खिलाफ विरोध रुकेगा नहीं। सरकार जब तक यह फैसला वापस नहीं ले लेती तब तक विरोध जारी रहेगा।
पार्टी के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा, ‘ये लोकतंत्र का मंदिर है। हम भी चाहते हैं कि यहां हनुमान चालीसा का पाठ न हो, लेकिन जब स्पीकर सरकार के इशारे पर यहां नमाज अदा करवा सकते हैं तो हमें भी यहां हनुमान चालीसा का पाठ करना होगा।’ इस मुद्दे पर विधायक सीपी सिंह ने कहा, ‘अध्यक्ष जी आप सदन में सर्वमान्य हैं। लेकिन जब आप एक आंख में काजल और एक आंख में सुरमा लगाते हैं तो हम विधायकों को भी तकलीफ होती है।’ उन्होंने कहा कि यदि कार्यमंत्रणा में तय मुद्दे सदन में नहीं आते तो यह बहुत ही तकलीफदेह है।
वहीं इस मसले पर स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने कहा, ‘विपक्ष को हनुमान जी सद्बुद्धि, बल और विद्या भी दें। भाजपा विधायक बता दें कि हनुमान चालीसा का पाठ कब और किस रूप में किया जाता है।’ बता दें की 2 सितंबर को विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर विधानसभा में नमाज के लिए कमरा नंबर TW-348 अलॉट किया गया है। इसके बाद से ही भाजपा विधायक पूजा के लिए भी अलग कमरे की मांग कर रहे हैं।