चतरा जिला अंतर्गत मयूरहंड ब्लॉक के करमा मोड़ के पास आर्मी जवान पवन यादव के साथ मारपीट मामले की आंच अभी ठंडा होती नहीं दिख रही है। एसपी राकेश रंजन ने मामले को गंभीरता से लिया है। पुलिस अधीक्षक ने फिर दो पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है। इस मामले में शामिल 2 ASI को एसपी श्री रंजन ने संस्पेंड कर दिया है। कार्य में लापरवाही बरतने व कर्तव्यहीनता के आरोप में मयूरहंड थाना के ASI जवाहर राम और मुन्ना प्रसाद को सस्पेंड किया गया है। इस मामले में अबतक 2 ASI, एक हवलदार, दो जवान सहित दो सहायक पुलिस को निलंबित किया गया है।
मालूम हो कि एक सितंबर को करमा चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान और मास्क चेकिंग के दौरान पुलिस के जवानों ने आर्मी के जवान को बेरहमी से पिटाई कर दी थी। जिसका वीडियो वायरल भी हुआ था। हजारीबाग से अपने घर लौट रहे कटकमसांडी के आरा भुसाही निवासी सह आर्मी जवान पवन यादव को चेकिंग अभियान के दौरान तैनात हवलदार संजय बहादुर राणा ने रोक कर मास्क पहनने की सलाह दी। इसके बाद ही आर्मी जवान और पुलिस के बीच बहसा-बहस शुरू हुई और नौबत पिटाई तक पहुंच गया। इधर, इस मामले को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है।
दो सितंबर को पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा दोनों ASI और बीडीओ को बर्खाश्त करने की मांग को लेकर धरना दिया गया था। एसपी ने बताया कि फिलहाल सस्पेंशन की कार्रवाई की गयी है। उन्होंने कहा कि इस मामले की विभागीय जांच करायी जायेगी। वहीं, दोषी पाये जाने पर आगे की कार्रवाई भी होगी।
इधर, इस मामले को लेकर भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने ट्विट कर सीएम हेमंत सोरेन से वीडियो की सत्यता जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की थी। श्री शाहदेव ने कहा था कि राज्य में सुरक्षा व्यवस्था तार-तार हो गयी है। देश की सुरक्षा में तैनात आर्मी जवान के साथ जब झारखंड पुलिस ऐसा व्यवहार कर रही है, तो आमलोगों के साथ इनका व्यवहार कैसा होगा, अब सब जाहिर हो गया है।