अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन जल्द शुरू होने जा रहा है। यह शो 23 अगस्त से ऑन-एयर होगा और इसके प्रोमो आना शुरू हो गए हैं। शो की हॉटसीट पर बैठने वाले पहले कंटेस्टेंट रांची के नगड़ी के ज्ञान राज होंगें। इस एपिसोड का प्रसारण 23 अगस्त को रात 9 बजे से रात 10.30 बजे तक सोनी टीवी पर किया जाएगा। बड़ी बात यह है कि ज्ञान राज कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन के पहले ही एपिसोड में नजर आने वाले हैं। नगड़ी के रहने वाले ज्ञान राज ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई रांची के जेवियर कालेज से की है। वे 12वीं कक्षा में स्टेट टापर थे। इसके बाद उन्होंने बीआइटी मेसरा से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की।
बता दें कि इस बार कौन बनेगा करोड़पति गेम शो की शुरुआत नए फॉर्मेट में हो रही है। इसके चलते यह ज्ञानदार, धनदार और शानदार होगा। कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन को भी अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे। ज्ञान राज बताते हैं कि उन्हें इसरो और रक्षा विभाग से भी नौकरी के लिए आफर मिला था। मगर उन्होंने अपने गांव में रहकर बच्चों को काबिल बनाने की ठानी। वे आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट के किरदार फुंसुख वांगडू से काफी प्रभावित हैं। वे बच्चों को पाठ रटने के बजाय सीखने पर जोर देते हैं। यही कारण है कि उन्हें नीति आयोग के द्वारा टीचर फार चेंज सम्मान से सम्मानित किया गया है। ज्ञान राज का चयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को परामर्श देने के लिए भी हुआ था।
ज्ञान राज का नगड़ी में राज इंटरनेशनल के नाम से स्कूल है। इसका संचालन उसके माता-पिता गीता ज्ञानी एवं दुबराज साहू करते हैं। स्कूल में उनकी मां प्राचार्य और पिता निदेशक हैं। उनके घर में शुरू से ही पढ़ाई-लिखाई का माहौल रहा है। ज्ञान ने बताया कि इंजीनियरिंग करने के बाद मुझे लाखों रुपये महीने की नौकरी मिल रही थी। मगर मेरा फैसला कुछ और ही था। अब जब मुझे अमिताभ बच्चन के सामने बैठने का मौका मिलेगा, तो यह मेरे लिए बड़ी बात होगी। ज्ञान की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता ने काफी खुशी जाहिर की है।
ज्ञान राज बताते हैं कि वे कौन बनेगा करोड़पति में अपने जीते हुए पैसे को स्कूल पर खर्च करेंगे। वे चाहते हैं कि यहां से पढ़कर निकलने वाले बच्चे रोजगार के जनक बनें। दुनिया में भारत का नाम रौशन करें। उन्होंने बताया कि उनके स्कूल में बच्चों के सीखने पर फोकस रहता है। इसे उन्होंने स्कूल ज्वाइन करने के बाद और पुख्ता किया है। वे जीते हुए पैसों से बच्चों के लिए लैब का सामान खरीदेंगे।
देखें प्रोमों..
https://www.youtube.com/watch?v=k61fwW-dxxw