जमशेदपुर में विदेशी शराब की अवैध मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़..

जमशेदपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने परसुडीह थाना अंतर्गत पुराना गदरा बागान टोला में एस्बेस्टस के अर्द्धनिर्मित घर में छापामारी कर विदेशी शराब की अवैध मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। छापामारी स्थल से भारी मात्रा में शराब और शराब बनाने की सामग्री जब्त की गयी है। जब्त शराब की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बतायी जा रही है। उत्पाद विभाग को जानकारी मिली है कि राकेश देवगम नामक व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से अवैध मिनी फैक्ट्री का संचालन कर रहा था। छापामारी दल में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रवीर कुमार राणा, अवर निरीक्षक झमन कुजूर, सहायक अवर निरीक्षक मिथलेश कुमार शामिल थे।

उत्पाद विभाग के अनुसार अरुणाचाल प्रदेश समेत दूसरे क्षेत्रों में बिक्री होने वाली किंग्स गोल्ड ब्रांड की सस्ती शराब लाकर वहां आइबी, मैकडॉवल, आरएस समेत दूसरी महंगी ब्रांड की बोतल में मिलावट कर भरी जाती थी और मात्रा बढ़ाने (एक बोतल का दो बोतल) के बाद ग्रामीण क्षेत्रों के परचुन की दुकानों में आपूर्ति की जाती थी।

जब्त शराब व सामग्री..
किंग्स गोल्ड व्हिस्की 750 एमएल (सिर्फ अरुणाचल प्रदेश में बिक्री) -19 पेटी, इंपीरियल ब्लू व्हिस्की 180 एमएल-16 पेटी, रॉयल स्टैग व्हिस्की 180 एमएल- 05 पेटी, मैकडॉवल्स नंबर 1 व्हिस्की 375 एमएल-02 पेटी, विभिन्न ब्रांड के स्टीकर, कॉर्क व ढक्कन- 500 पीस, एक्साइज लेवल- 20 पत्ती, विभिन्न ब्रांड की खाली बोतल-1000 पीस, कुल विदेशी शराब- 42 पेटी( 370.44 लीटर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×