झारखंड सरकार द्वारा लागू स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह यानी लॉकडाउन की शुरुआत हो गई है। गुरुवार की सुबह से ही रांची व अन्य जिलों की सड़कों पर सायरन और लाउडस्पीकर का शोर सुनाई देने लगा। पुलिस ने सायरन बजाते हुए सड़कों पर गश्त किया। लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो इसलिए हर चौक-चौराहों पर सिपाहियों का पहरा बढ़ा दिया गया है। ज्यादातर दुकानें स्वतः बंद रहीं। जो खुले थे वे जरूरी सामान के थे।
रांची में जिले के DC और SSP ने खुद सड़क पर उतर कर फ्लैग मार्च किया। बिना कारण के घर से निकलने वालों को टोका गया। कुछ से जुर्माना भी वसूला गया। रांची लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने के लिए SSP सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर 93 जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
बाहर निकले तो पुलिस को बताना होगा ठोस कारण..
काेराेना के बढ़ते संक्रमण काे देखते हुए राज्य सरकार की ओर से घाेषित स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह गुरुवार से प्रभावी हाे गया है और 29 अप्रैल शाम छह बजे तक रहेगा। सड़कों पर बिना जरूरी घुमते पकड़े जाने पर 500 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। कहीं भी आने जाने के लिए ठाेस कारण बताना हाेगा। साथ ही पुलिस के समक्ष इसका प्रमाण भी प्रस्तुत करना होगा।
इन दुकानों पर है पाबंदियां..
कपड़ा, जूता, मोबाइल दुकान, घड़ी दुकान, स्पाॅ, ज्वैलरी, सैलून व स्पोर्ट्स दुकान बंद रहेंगे। बाकी सभी दुकानें रात आठ बजे बंद हाे जाएंगी। मिठाई की दुकान पर कोई भी कुर्सी या बैठने की चीज नहीं रहेंगी। सभी ग्रोसरी शॉप द्वारा ज्यादा से ज्यादा होम डिलीवरी की सुविधा को प्राथमिकता देंगे। अगर वह अपने दुकान से सामान बेचते हैं तो सोशल डिस्टेनसिंग का अनुपालन करते हुए 5 से ज्यादा से लोग खड़े नहीं रह सकते हैं। सभी बार बंद रहेंगे। लाइसेंसी शराब की दुकानें खुली रहेंगे। सभी किताब और स्टेशनरी की दुकानें भी बंद रहेगी।