झारखंड सरकार के कला संस्कृति विभाग के सहायक निदेशक विजय पासवान की रविवार देर शाम को कोरोना से मौत हो गई। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक वो कोरोना संक्रमित थे और बीते 30 मार्च से उनका इलाज चल रहा था। देर शाम पटना ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई। 30 मार्च को ही वो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद घर में ही उनका इलाज चल रहा था।
4 अप्रैल को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में पी गए। वहां उन्हें भर्ती करने के लिए काफी कोशिश की गई लेकिन अस्पताल में बेड नहीं मिला। इसके कारण आनन-फानन में उनके परिजन इलाज के लिए उन्हें पटना लेकर रवाना हुए। हालांकि अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई
2022 में होने वाले थे रिटायर
विजय पासवान, कला संस्कृति विभाग के सहायक निदेशक पद से 2022 के नवंबर में रिटायर होने वाले थे। उनके करीबियों का कहना है कि वो काफी मृदुभाषी और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके आकस्मिक निधन पर विभाग में शोक है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।