झारखण्ड के मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने जल्द ही पश्चिम बंगाल जाएंगे। झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी के नेता सक्रिय रूप से बंगाल में टीएमसी के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री असम चुनाव में भी कांग्रेस की समर्थन में प्रचार करेंगे। एक अन्य सवाल के जवाब में झामुमो महासचिव ने कहा कि भाजपा द्वारा पैसे देकर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कराया गया है। आपको बता दें की इस चुनाव में ईडी, सीबीआइ, इनकम टैक्स और भाजपा की सामूहिक मित्रता के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई के कारण झामुमो ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा, लेकिन पार्टी टीएमसी के साथ मिलकर निर्णायक भूमिका निभाएगी।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बंगाल चुनाव में पहले झामुमो प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया था। इसके बाद से ममता बनर्जी, हेमंत सोरेन से नाराज चल रही थी। लेकिन बीते दिनों हेमंत सोरेन और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी के बीच हुई बातचीत के बाद झामुमो ने बंगाल में अपना प्रत्याशी न उतार कर टीएमसी को समर्थन देने का ऐलान किया था। इसके बाद अब खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ममता दीदी के समर्थन में प्रचार करने बंगाल जायेंगे।
वहीं, पत्रकारों से बातचीत के दौरान सुप्रियो भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से लोगों की नौकरी, सैलरी और पेंशन से हाथ धोना पड़ रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि इसकी शुरुआत साल 2020 में 27 राष्ट्रीय बैंकों को 12 बैंकों में सीमित करने के साथ की गयी है। झामुमो महासचिव ने कहा कि मोदी सरकार दो सौ करोड़ रोज़गार देने के नाम पर सत्ता में आयी थी, लेकिन अब लोगों की नौकरियां ख़त्म हो रही हैं।