कर्मचारियों के वेज रिविज़न को लेकर धनबाद सांसद ने की बीएसल के निदेशक से मुलाक़ात..

धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने शनिवार को बोकारो स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक अमरेंद्र प्रकाश से बोकारो निवास में मुलाकात की। इस दौरान सांसद श्री पीएन सिंह ने कर्मचारियों के वेज रिविज़न और विस्थापितों के मुद्दे को ले कर बातचीत की। मुलाक़ात के दौरान धनबाद सांसद ने कहा कि प्लांट की उत्पादक क्षमता बढ़ाने में जिन श्रमिकों का योगदान रहा, मरणोपरांत उनके आश्रितों को नियोजन की मांग को ले कर रोड पर भटकते देखना काफी कष्टदायक है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि प्लांट के निर्माण के लिए अपना अंशदान जमीन के रूप में देने वाले विस्थापितों को आज भी अपनी अधिकारों के लिए मांग करना पड़ रहा है जो काफी पीड़ादायक है। उन्होंने प्रबंधन से इन लोगों की मांग की जांच कर और समुचित समाधान ढूंढ़ने की बात कही। इसके साथ ही सांसद ने बोकारो इस्पात संयंत्र में काम कर रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पे रिवीजन को जल्द से जल्द करवाने के दिशा में एक उचित कदम उठाने को कहा।

सांसद पीएन सिंह ने नगर की सड़क, बिजली एवं पानी की व्यवस्था अत्यंत लचर बताते हुए उन्हें जल्द से जल्द दुरुस्त करने की भी बात कही। वहीं अपनी नाराज़गी जताते हुए सांसद ने ये भी कहा कि जिन ठेका मजदूरों की बदौलत आज प्लांट टिका हुआ है, उन्हें प्लांट द्वारा मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है।

इस मामले पर बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक अमरेंद्र सिंह ने माननीय सांसद को आश्वासन देते हुए कहा है कि प्लांट द्वारा कुल 400 नियुक्तियां करने की दिशा में पहल किया जा रहा है। साथ ही सड़क, बिजली एवं पानी की व्यवस्था को ले कर भी उनके द्वारा काम किया जा रहा है।

वार्ता के दौरान बोकारो जिला सेल सांसद प्रतिनिधि श्री अशोक कुमार वर्मा भी मौजूद थे। वहीं ये तमाम जानकारी सांसद मीडिया प्रतिनिधि विद्यासागर सिंह ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×