जमशेदपुर में नकली नोटों और दस्तावेज़ों के काले धंधे का पर्दाफाश..

झारखण्ड के जमशेदपुर शहर की पुलिस ने शहर के मानगो इलाके में चल रहे नकली नोट छापने के काले धंधे का पर्दाफाश किया। मामले के मुख्य आरोपी व जाली नोट तस्कर आफताब को हिरासत में ले लिया गया है। जिसके बाद आरोपी ने पुलिस के सामने कई अहम खुलासे किये।

जमशेदपुर एसएसपी डॉ एम तमिल वणन ने रविवार को प्रेस को सम्बोधित करते हुए बताया कि शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मानगो गुलाब फेज़ दो के एक मकान में नकली नोट और दस्तावेज़ छापने का काला धंधा चल रहा है। मामले की पुष्टि करने हेतु पुलिस द्वारा छापामारी की गयी। जिसके बाद आफताब आलम नामक युवक को गिरफ्त में ले लिया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने नकली नोट और दस्तावेज़ों की बात स्वीकार की।

इसके बाद पुलिस द्वारा मकान की तलाशी लेने पर बड़ी संख्या में पांच सौ, एक सौ और पचास रुपये के जाली नोट समेत कई शैक्षणिक संस्थानों के जाली मार्कशीट एवं प्रमाण पत्र और नकली पासपोर्ट मिले। साथ ही मकान से स्कैनर, प्रिंटर, लैपटॉप, मॉनिटर, मोबाइल सहित दर्जनों अन्य संदिग्ध सामान भी बरामद किये गये। एसएसपी ने बताया कि आरोपी यूट्यूब पर देख नकली नोट छापता था और बाज़ार में चलाता था।