बोकारो शिक्षा विभाग द्वारा जिले के 124 सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास के माध्यम से गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों को स्मार्ट बनाने की योजना है| इसके लिए छात्रों को स्मार्ट क्लास के माधयम से शिक्षित किया जाएगा जिसकी कवायद बोकारो शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है| इस बात की पुष्टि बोकारो जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आईलीन टोप्पो ने भी की है| राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार बनने के बाद सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को डिजिटल तरीके से शिक्षित करने की बात कही गई थी| लिहाजा शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं|
जानकारी के अनुसार ,बोकारो जिले में 124 प्लस टू, हाई स्कूल और मिडिल स्कूलों में स्मार्ट क्लास के लिए उपकरणों का इंस्टॉलेशन कर दिया गया है| साथ ही ,आने वाले नए सत्र से छात्रों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से शिक्षा देने का काम शुरू कर दिया जाएगा | वहीं , बोकारो जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि, बोकारो में दो चरण में 62-62 स्कूलों में स्मार्ट क्लास के लिए जरूरी उपकरणों का इंस्टॉलेशन करा दिया गया है | आगे उन्होंने बताया कि छात्रों के लिए डिजिटल शिक्षा काफी मददगार साबित होगा | इससे छात्रों का भविष्य भी उज्जवल होगा|
बोकारो जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आईलीन टोप्पो ने कहा कि लॉकडाउन और कोरोना काल के दौरान छात्रों को शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन शिक्षा देने का काम किया है| लेकिन अब ऑफलाइन में भी डिजिटल क्लास के माध्यम से छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की जाएगी| उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से राज्य की नई सरकार आने के बाद स्कूलों की सूरत बदलने की बात कही गई थी, ठीक उसी दिशा में सरकार ने कदम भी बढ़ा दिया है और डिजिटल क्लास इसका पहला जरिया बनकर सामने आया है|