बुधवार को बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल जमशेदपुर, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल धनबाद एवं राज्य के प्रमंडलीय मुख्यालय में अव्यवस्थित जिला अस्पतालों के साथ साहेबगंज जिला अस्पतालों को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधा मुहैया करने की बात कही। यहाँ इलाज कराने आये मरीज़ों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए इन अस्पतालों को आधुनिक मशीनों व उपकरणों से युक्त किया जाएगा। इसके पहले रांची जिला के तहत निर्माणधीन सदर अस्पताल को मार्च 2021 से पहले पूरा कराकर संचालित करने का आदेश जारी किया गया है।
गौरतलब है कि मंत्री पद की शपथ लेने के बाद जब स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर पहुंचे थे तो उन्होंने कहा था कि यदि मैं एमजीएम की हालत नहीं सुधार सकता तो कोई और भी नहीं सुधार सकता। एमजीएम को विकसित करने के लिए कई टीम द्वारा इसका निरिक्षण किया जा चुका है। एमजीएम अस्पताल स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है, इसलिए यह अस्पताल उनके ध्यान का केंद्र बना हुआ है।
वित्त मंत्री ने बुधवार को बजट पढ़ने के दौरान कहा कि झारखण्ड में स्वास्थ्य सुविधाओं के सार्वभौमीकरण उद्देश्य पूर्ति के साथ राज्य के हित के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को आयुष्मान भारत- मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत इसके संचालन का फैसला लिया गया है।
राज्य में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत झारखण्ड में 489 निजी एवं 220 सरकारी अस्पतालों की सूची तैयार की गयी है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए अब तक कुल 88,76,567 गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके हैं एवं सात लाख 24 हज़ार 21 लोगों को इस योजना का लाभ प्राप्त हो चुका है।