आए दिन एलपीजी सिलेंडर के बढ़ते दामों से आम जनता त्राहि त्राहि कर रही है। महज़ एक माह में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 125 रु की वृद्धि हुई है जिससे आम लोगों के घरेलू बजट पे असर पड़ रहा है। 1 मार्च से रसोई गैस के दाम में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ ही राज्य में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 875.60 रूपये हो गयी है। इसी के साथ पिछले एक महीने में राज्य में घरेलू गैस की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है।
यही नहीं, 19 किलो के व्यावसायिक सिलेंडर की बात करें तो प्रति सिलेंडर 97 रुपये का इज़ाफ़ा हुआ है, जिसके बाद इसकी कीमत 1724 रुपये हो गयी है। आपको बता दें की पिछले एक महीने में चौथी बार गैस सिलेंडर के दाम बढे हैं।
जहां एक तरफ देश के बड़े हिस्से में एलपीजी सब्सिडी की सुविधा ख़त्म हो रही है वहीं दूसरी तरफ गैस सिलेंडरों के बढ़ते दामों में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है। उज्जवला योजना के अंतर्गत रसोई गैस कनेक्शन लेने वालों को भी अब महंगाई की इस मार का सामना करना पड़ रहा है। एलपीजी सिलेंडर के लगातार बढ़ते दाम अब सूबे की राजनीतिक सरगर्मी को भी बढ़ा रहा है। इस मुद्दे को ले कर तमाम विपक्षी दल केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं।