रांची विश्वविद्यालय में सिंडिकेट की बैठक सम्पन्न हुई। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. कामिनी कुमार की अध्यक्षता में ये बैठक हुई। इस बैठक में दीक्षांत समारोह समेत 14 प्रस्तावों पर चर्चा की गई। जिसके अंतर्गत रांची विश्वविद्यालय का अपना मेडिकल कॉलेज होने पर स्वीकृति दे दी गई है। साथ ही रांची विश्वविद्यालय में एयरक्राफ्ट और एयर होस्टेस की पढ़ाई शुरू होगी, इस बात की मंजूरी भी दे दी गई है। 34 वां दीक्षांत समारोह को लेकर राशि भी आवंटित की गई। दीक्षांत समारोह के लिए कुल 19 लाख 54 हजार की स्वीकृति प्रदान की गई। रांची विश्वविद्यालय में कार्य कर रहे अनुबंध कर्मियों को स्थाई करने की बात को लेकर समिति की रिपोर्ट को लीगल सेल में भेजा गया।
इस बैठक में 14 दिसंबर 2020 को आयोजित हुई सिंडिकेट की बैठक के दौरान लिए गए निर्णयों की संपुष्टि भी गई।
आपको बता दें कि आज हुई सिंडिकेट की बैठक में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रमेश कुमार पांडे मौजूद नहीं थे। मेडिकल ग्राउंड पर वह छुट्टी में हैं, जिसकी वजह से वो इस बैठक में शामिल नहीं हो पाए। वो अगर इस बैठक मे शामिल होते तो यह उनके कार्यकाल की अंतिम सिंडिकेट की बैठक होती क्योंकि डॉ रमेश कुमार पांडे मार्च में रिटायर हो रहे हैं।