गिरिडीह की बेंगाबाद थाना पुलिस ने छापेमारी कर 42 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को पुलिस ने ये छापेमारी अभियान चलाया। जानकारी के मुताबिक शराब की यह अवैध खेप बिहार के जमुई पहुंचायी जानी थी। गिरिडीह पुलिस ने इससे पहले ही ये खेप लेकर जा रहे वाहन को पकड़ लिया।
पुलिस ने छापामारी कर जिस वाहन को जब्त किया है, उसमें पूरी तरह से गणेश ब्रांड की मूढ़ी के पैकेट लोड थे। पुलिस ने मूढ़ी के इन पैकेटों के बीच से ही शराब से भरी 42 पेटियों को जब्त किया।
पुलिस ने इस दौरान वाहन चालक, जसीडीह थाना के झिलुवाटांड़ी गांव निवासी रामजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में रामजीत ने बताया कि वाहन में मूढ़ी के पैकेट और शराब की पेटियां गिरिडीह शहर के मोहलीचुंवा में लोड हुई थी।
वाहन मालिक का नाम रूपेश मंडल और चंद्रू है। वहीं, शराब के अवैध कारोबारियों की पहचान देवरी के चतरो निवासी दीपक साव और मिर्जागंज-खरगडीहा निवासी विजय साव के रूप में हुई है।
रामजीत ने योजना का खुलासा करते हुए बताया कि मूढ़ी के पैकेटों को देवघर में उतारना था, जबकि शराब की पेटियों को बिहार के जमुई में उतारना था। जमुई पहुंचने के बाद चालक को विजय साव और दीपक साव को फोन कर उनके बताये लोकेशन पर शराब पहुंचाना था।