बोकारो से गिरफ्तार हुआ मो. नौशाद: पहलगाम आतंकी हमले पर खुशी जताने का आरोप, पुलिस कर रही पूछताछ

बोकारो: पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करने वाले मोहम्मद नौशाद को पुलिस ने बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। नौशाद ने सोशल मीडिया पर न सिर्फ हमले की सराहना की, बल्कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान को बधाई भी दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए बोकारो पुलिस की टेक्निकल टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे मखदुमपुर इलाके से दबोच लिया।

Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

जानकारी के मुताबिक, 35 वर्षीय मोहम्मद नौशाद ने बिहार के एक मदरसे से तालीम हासिल की है और फिलहाल अपने पिता के साथ बोकारो में रह रहा है। पुलिस उसके पेशे और अन्य गतिविधियों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि वह अपने भाई के नाम पर जारी सिम कार्ड का इस्तेमाल करता था, जो वर्तमान में दुबई में रहता है। इसी सिम कार्ड से वह सोशल मीडिया पर सक्रिय था।

सोशल मीडिया पर किए गए आपत्तिजनक पोस्ट में नौशाद ने न सिर्फ पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा की प्रशंसा की, बल्कि मीडिया, आरएसएस, बजरंग दल और बीजेपी को निशाना बनाने की भी धमकी दी थी। इस पोस्ट के सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।

बोकारो एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टेक्निकल सेल की मदद से नौशाद को गिरफ्तार कराया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस थाना में उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसका संपर्क किन-किन संगठनों या व्यक्तियों से था और उसके इरादे क्या थे।

फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए साइबर सेल और खुफिया एजेंसियों की भी मदद ले रही है। जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि आरोपी का संबंध किसी आतंकी नेटवर्क से था या यह महज उकसावे वाली व्यक्तिगत हरकत थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×