नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन – 2 का आयोजन बोकारो जिले में 2 अप्रैल से 9 अप्रैल 2025 तक सफलतापूर्वक किया गया. परीक्षा के लिए जिले में दो केंद्र बनाए गए थे—
1. आरआर टेक्नोलॉजी, नवाडीह मूर्तिटांड़, चास
2. अल्फा आईसीटी सेंटर, बोकारो एजुकेशन ट्रस्ट कैंपस, चिकसिया (चास)
इन दोनों केंद्रों पर कुल 3244 अभ्यर्थियों में से 3030 ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 214 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.
सभी परीक्षाएं शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न
NTA के सिटी कोऑर्डिनेटर और डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए.एस. गंगवार ने जानकारी दी कि पूरे परीक्षा आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनुचित गतिविधि की कोई शिकायत नहीं मिली. सभी पाली की परीक्षाएं पूरी तरह शांतिपूर्वक और पारदर्शिता के साथ संपन्न हुईं. उन्होंने कहा कि यह जिला प्रशासन, केंद्राधीक्षकों और पर्यवेक्षकों के सहयोग से संभव हो सका.
हर दिन का परीक्षा विवरण
परीक्षा 2 अप्रैल से शुरू हुई और 9 अप्रैल को संपन्न हुई। हर दिन परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों की संख्या इस प्रकार रही:
• 02 अप्रैल: 715
• 03 अप्रैल: 670
• 04 अप्रैल: 632
• 07 अप्रैल: 668
• 08 अप्रैल: 298
• 09 अप्रैल (केवल पहली पाली): 47 (59 पंजीकृत में से), 12 अनुपस्थित
• अंतिम दिन की परीक्षा केवल अल्फा आईसीटी सेंटर में आयोजित की गई थी.
सफल आयोजन के लिए जताया गया आभार
डॉ. गंगवार ने बोकारो जिले में सफल परीक्षा आयोजन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया. विशेष रूप से उन्होंने जिला प्रशासन के सकारात्मक सहयोग और तत्परता की सराहना की. उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा, पहचान सत्यापन, निगरानी और तकनीकी व्यवस्थाएं बेहद सख्त और सक्षम थीं, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की कोई संभावना नहीं रही.
अब अगला पड़ाव: जेईई एडवांस्ड
जेईई मेन – 2 के बाद अब अगली परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2025 की तैयारी शुरू हो गई है. यह परीक्षा 18 मई को आयोजित की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 अप्रैल 2025 से शुरू होगी और 02 मई तक चलेगी.
जेईई एडवांस्ड में दो पेपर होंगे—
• पेपर 1: सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक
• पेपर 2: दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक
इस परीक्षा में वही विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने जेईई मेन में निर्धारित योग्यता सीमा प्राप्त की होगी.
छात्रों को दी शुभकामनाएं
डॉ. गंगवार ने सभी परीक्षार्थियों को उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि जेईई एडवांस्ड में भी बोकारो के छात्र बेहतर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार की परीक्षा में छात्रों का अनुशासन, परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था और प्रशासन का सहयोग प्रशंसनीय रहा.