फेमिना मिस इंडिया 2020 की दौड़ में झारखंड की बेटी फाइनलिस्ट में चुनी गई है। हजारीबाग की रूपाली भूषण इस प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। 31 प्रतिभागियों में रूपाली आठवें पायदान पर हैं। रूपाली ने इस बारे में बताते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता की शुरूआत अक्टूबर महीने में हुई थी। इसमें भारत के सभी राज्यों से पांच-पांच प्रतिभागियों का चयन किया गया था। पहले चरण में झारखंड की छह लड़कियों का चयन हुआ था। इसके बाद फिनाले के लिए सभी राज्यों से एक-एक प्रतिभागियों को चयनित किया गया। जिसमें झारखंड से रूपाली अपना स्थान बनाने में सफल रहीं।
फाइनल प्रतियोगिता के तहत 15 जनवरी तक वोटिंग की प्रक्रिया जारी रहेगी। इसके बाद फेमिना मिस इंडिया का परिणाम जारी किया जाएगा। धनबाद की जानी-मानी हस्तियों ने भी लोगों से रूपाली को जिताने के लिए वोटिंग करने की अपील की है।
रूपाली ने स्कूली शिक्षा हजारीबाग से पूरी की है वहीं कॉलेज की पढ़ाई पटना से चल रही है। साल 2017 में उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। मॉडलिंग के अलावा रूपाली एक अच्छी एथलीट भी हैं और मिस बिहार 2017 भी रह चुकी हैं। रूपाली बताती हैं कि उन्हें मॉडलिंग के अलावा बेली डांस, वॉलीबॉल-बॉस्केटबॉल खेलना और चित्रकारी पसंद है। रूपाली की मां भारती भूषण और पिता शंभू कुमार चौरसिया, बेटी की इस उपलब्धि पर काफी उत्साहित है। रूपाली ने ना सिर्फ अपने माता-पिता का बल्कि राज्य को भी गौरवांवित किया है|
रूपाली भूषण को जिताने के लिए करें वोट..
रूपाली को जिताने के लिए आप भी वोटिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से रोपोसो एप डाउनलोड करना होगा| इस एप में जाकर टियारा गर्ल एट द रेट रूपाली भूषण वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया झारखंड 2020 पर वोट करना होगा।