कोरोना काल के वॉरियर्स लोगों को संक्रमण में लापरवाही बरतने पर सज़ा दे रहे थे, पर अब खुद ही लापरवाह हो चुके हैं। रांची में पुलिसकर्मी बिना मास्क पहने व सामाजिक दूरी का उलंघन करते हुए नज़र आए। पुलिस थानों के अलावा राजधानी रांची के चौक-चौराहे पर पुलिसकर्मी कोरोना से बेख़ौफ़ गाइडलाइन्स का खुद ही पालन नहीं कर रहे। यहां तक की जो लोग थानों में जा रहे हैं, वे भी बिना मास्क पहने नज़र आ रहे हैं।
इन सब का कारण यह भी है कि पुलिस अब ऐसे लोगो को गाइडलाइन्स के उलंघन करने पर इनकी शिकायत भी दर्ज नहीं कर रही। इस वजह से लोगों में भी लापरवाही साफ़ नज़र आ रही है। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए थानों के बाहर टेंट लगाए गए थे और लोगों की उस टेंट में ही बात सुनी जा रही थी। पर क्यूंकि पुलिसकर्मी अब उन टेंट में मौजूद ही नहीं रहते, जिसके कारण लोग सीधे थानों में अपनी शिकायत लेकर चले जाते हैं। यहां तक की पुलिसकर्मी थानों के अंदर भी दो गज दूरी का पालन नहीं करते। इस तरीके से कोरोना के संक्रमण को रोकना मुश्किल है।
कोरोना से कई पुलिसकर्मी पहले ही संक्रमित हो चुके हैं, पर जिस तरह से वे खुद लापरवाही करते दिखाए देते हैं, इससे कोरोना संक्रमण का ख़तरा और भी बढ़ेगा। कोरोना का दर लोगों सहित पुलिसकर्मी में भी गायब होता दिख रहा है। गाइडलाइन्स का पालन अब न केवल जनता को सीखनी है, बल्कि पुलिसकर्मियों को भी इसे उतने ही जागरूकता से पालन करना आवश्यक है।