रांची विश्वविद्यालय में बीकॉम के परिणाम आने के 48 घंटे बाद ही एम कॉम (MCom ) में दाखिला की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एम कॉम में दाखिले को लेकर रांची विश्वविद्यालय ने तिथि जारी कर दी गई और चांसलर पोर्टल के माध्यम से एम कॉम में विद्यार्थियों का दाखिला होना है। इसके लिए शनिवार को पोर्टल खोल दिया गया है।
विद्यार्थी चांसलर पोर्टल www.jharkhanduniversities.nic.in पर लॉगिन कर के आवेदन कर सकते हैं।
नामांकन के लिए विद्यार्थी नवंबर 21 से लेकर नवंबर 29 तक चांसलर पोर्टल के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकेंगे। विद्यार्थियों का प्रोविजनल सेलेक्शन लिस्ट दिसंबर 2 को जारी जारी किया जायेगा जिसके आधार पर दिसंबर 3-9, 2020 तक विद्यार्थियों का दाखिला लिया जाएगा। दाखिले के उपरांत 16 दिसंबर से नए सत्र की शुरुआत हो जाएगी।
जनरल और ओबीसी छात्रों के लिए नामांकन प्रपत्र के लिए 500 रुपये शुल्क देने होंगे। जबकि एसटी/एससी के लिए विद्यार्थियों को 400 रुपये शुल्क देने होंगे। प्रवेश शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।