ईडी कार्यालय में पेश नहीं हुए हेमंत, CMO से बंद लिफाफा भेजा गया..

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ED ने गुरुवार सुबह 11.30 बजे बुलाया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री ऑफिस की ओर से समन के जवाब में एक पत्र के माध्यम से ईडी से कहा गया है की हेमंत सोरेन अपनी व्यस्तता के कारण आज ED कार्यालय नहीं पहुंचे हैं। ED से उन्होंने पूछताछ में शामिल होने के लिए तीन सप्ताह का समय मांगा है। बता दें की एक दिन पहले ही यह तय हो गया था कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने व्यस्त कार्यक्रमों के चलते ईडी कार्यालय में उपस्थित नहीं होंगे। हालाकिं आज रायपुर जाने के क्रम में सीएम का काफीला ED कार्यालय के सामने से ही गुजरा। दोपहर करीब सवा तीन बजे मुख्यमंत्री सचिवालय का कर्मचारी उनका संदेश लेकर ईडी के दफ्तर पहुंचा, जिसमें उन्होंने ईडी से पूछताछ में शामिल होने के लिए तीन सप्ताह का समय मांगा है। अब ईडी उनके इस पत्र पर निर्णय कर सूचित करेगा।

15 नवंबर तक सीएम का व्यस्त कार्यक्रम..
प्रवर्तन निदेशालय की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन जारी किए जाने के बाद सीएमओ ने आगामी 15 नवंबर तक मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रम की सूचना को सार्वजनिक कर दिया है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आज 3 नवंबर को रायपुर में आयोजित आदिवासी नृत्य महोत्सव के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को शामिल होना था, जिसके लिए देर शाम सीएम रांची से रायपुर रवाना भी हुए। जबकि 4 नवंबर से 7 नवंबर तक क्रमशः पलामू, रामगढ़ और जमशेदपुर में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम भाग लेंगे। 8 नवंबर को बोकारो के लुगुबुरू घंटाबाड़ी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सरना महासम्मेलन में शामिल होंगे। 9 नवंबर को पाकुड़ में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान दुमका की मसलिया सिंचाई परियोजना का शिलान्यास करेंगे। 10 नवंबर को कैबिनेट की बैठक होगी। 11 नवंबर को विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लेंगे। सरकार का प्रयास होगा कि झारखंड में पदों और सेवाओं की रिक्तियों में आरक्षण वृद्धि तथा 1932 अथवा उसके पूर्व के सर्वे खतियान के आधार पर स्थानीयता विधेयक विधानसभा के विशेष सत्र में पारित हो। जबकि, 12 नवंबर को सरायकेला खरसावां में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे। 14 नवंबर को स्थापना दिवस समारोह की समीक्षा की जाएगी और 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस समारोह में उपस्थित रहेंगे।

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा था अपॉइंटमेंट लीजिए..
इससे पहले मोरहाबादी में झामुमो कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य से पत्रकारों ने पूछा कि सीएम ईडी ऑफिस क्यों नहीं गए? जवाब में सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सीएम ईडी ऑफिस क्यों जाएंगे? यदि किसी को उनसे मुलाकात करना है तो अपॉइंटमेंट लेना चाहिए। उनके पास जैसे समय होगा वे अपने कार्यालय या आवास पर मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×