झारखंड में चल रहे सियासी भूचाल के बीच एक अहम खबर सामने आई है। जहां स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही विभिन्न श्रेणी में कुल 1,900 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। वहीं मंत्री बन्ना गुप्ता ने गुरुवार को विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति को लेकर जल्द अन्य आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के दिशा निर्देश दिए। बता दें कि हाल ही में हुई कैबिनेट की बैठक में इन पदों पर नियुक्ति को लेकर नियमावली में संशोधन पर स्वीकृति मिल चुकी है। साथ ही अस्पतालों में नए पद पर बहाली का निर्णय लिया गया हैं। जिसके तहत मेडिकल कालेजाें में शिक्षा संवर्ग के 100 चिकित्सकों को भी जल्द नियुक्त किया जाएगा।
सरकारी अस्पतालों में न आए कोई कमी..
वहीं मंत्री बन्ना गुप्ता ने बैठक में न केवल बहाली पर बल्कि पदाधिकारियों को रिम्स, रिनपास समेत अन्य मेडिकल कालेजों और अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में दवा और अन्य जरूरी संसाधनों की कमी नहीं आनी चाहिए। साथ ही उन्होंने विभागीय पदाधिकारियों को रिम्स के कार्डियोलाजी विभाग में चल रही गड़बड़ियां तथा मरीजों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कर रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया।
देवघर एम्स को मिले किसी महापुरुष का नाम..
दरअसल स्वास्थ्य मंत्री ने विभागाध्यक्ष के क्रियाकलापों की भी जांच करने की बात कही हैं। साथ ही मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टरों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। हालांकि उन्होंने बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मांग की वह एम्स, देवघर का नाम प्रदेश के किसी शहीद महापुरुष के नाम पर ही रखा जाए जिससे हम सभी यहां के शहीदों को सम्मान दे सके। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले को लेकर विभाग से भी प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा।