बाल-बाल बचे रांची DSP, पेट्रोलिंग के दौरान सड़क हादसा, मेडिका में भर्ती..

रांची: रांची के डीएसपी पेट्रोलिंग के दौरान एक सड़क हादसे के शिकार हो गए. मामला शनिवार देर रात का है. दरअसल, डीएसपी नीरज कुमार शहर की पेट्रोलिंग पर थे. उसी दौरान अशोक नगर रोड नंबर 1 में उनकी सरकारी गाड़ी में एक कार ने टक्कर मार दी. जिसमें नीरज कुमार और उनके ड्राइवर जख्मी हो गए हैं. जिस कार ने उन्हें टक्कर मारी थी, उसमें दो युवक और चार युवतियां सवार थे. घायल डीएसपी नीरज कुमार और उनके ड्राइवर को जख्मी हालत में मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है.

टक्कर मारने वाली गाड़ी में सभी नशे में..
जानकारी के अनुसार जिस गाड़ी ने डीएसपी नीरज कुमार को टक्कर मारी थी, वह पूर्व डीजीपी के रिश्तेदार हैं. बताया जा रहा है कि गाड़ी में दो युवक और 4 युवती सवार थे. उनकी स्थिति देखकर लग रहा था मानो किसी होटल से पार्टी कर कर आ रहे थे. उन सब के हाथ में एक बीयर की बोतल भी थी और सभी नशे में थे. वही गाड़ी चालक डीजीपी का भतीजा बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि घटना के बाद घटनास्थल पर अशोकनगर के कुछ हाई प्रोफाइल लोगों ने आकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की थी. लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी को जप्त कर लिया है वही गाड़ी में सवार लोग भी अस्पताल में भर्ती हैं

गाड़ी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त..
बताया जा रहा है कि डीएसपी नीरज कुमार पेट्रोलिंग के दौरान सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर फोन पर किसी से बात कर रहे थे. उसी दौरान पीछे से आई कार ने उन्हें टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि टक्कर काफी जोरदार थी. जिसमें गाड़ी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है. वही बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी ने उन्हें टक्कर मारी थी उसमें सवार सभी लोग नशे में थे.

सभी की स्थिति खतरे से बाहर..
रांची के अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार भी कुछ ही दूर पर रात्रि गश्त कर रहे थे. जैसे उन्हें मामले की जानकारी मिली है आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और सबसे पहले घायल डीएसपी और उनके ड्राइवर को अस्पताल भेजा. वहीं घायल युवक और युवतियों को भी अस्पताल भेजा गया मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल इस घटना में घायल सभी लोगों की स्थिति खतरे से बाहर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×