गढ़वा में ACB की कार्रवाई, 2000 रुपये घूस लेते विद्युत विभाग का कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार..

गढ़वा: एसीबी की पलामू टीम ने गढ़वा बिजली विभाग के कार्यालय में बुधवार दोपहर छापेमारी कर घूस लेते कंप्यूटर आपरेटर सनी कुमार को रंगे हाथ दबोच लिया। वह दो हजार रुपये घूस ले रहा था। एसीबी की टीम सनी कुमार को गिरफ्तार कर पलामू ले गई है। सनी कुमार बिजली विभाग में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में काम करता है। बिजली सब डिवीजन कार्यालय में कार्यरत है। जानकारी के अनुसार बिजली का नया कनेक्शन देने के नाम पर उसने घूस की मांग की थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी से की। एसीबी के अधिकारियों ने इसकी जांच की। इसके बाद पाया कि आरोप सही है। फिर योजना बनाकर एसीबी टीम ने घूसखोर कर्मचारी सनी कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

मालूम हो कि एक रोज पूर्व मंगलवार को एसीबी टीम ने गुमला जिले में छापेमारी की थी। यह छापेमारी गुमला भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय में हुई थी। यहां 4100 रुपये घूस ले रही क्लर्क वीणा देवी और चपरासी मजीदन बीबी की गिरफ्तारी हुई थी। दोनों ने जमीन की रजिस्ट्री के लिए एक व्यक्ति से रिश्वत की मांग की थी। दोनों अभी गिरफ्तार हैं। इस कार्रवाई से चंद रोज पहले एसीबी टीम ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में छापेमारी की थी। वहां से वन विभाग के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया था। उसके पास से करीब एक करोड़ रुपये नकद बरामद हुए थे। वन विभाग के इस कर्मचारी ने भी एक व्यक्ति से रिश्वत की मांग की थी। एसीबी टीम ने आरोप सही पाने के बाद योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की थी। वन विभाग का कर्मचारी अभी भी एसीबी की गिरफ्त में है। उससे पूछताछ चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×