रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया रेंजर, ACB ने घर से बारमद किए एक करोड़ कैश..

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के मनोहरपुर प्रखंड में गुरुवार को एसीबी ने रिश्वत लेते रेंजर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें मनोहरपुर के कोयना प्रक्षेत्र, पोड़ाहाट, आनंदपुर एवं सोंगरा चक्रधरपुर के वन क्षेत्र पदाधिकारी (रेंजर) विजय कुमार और उनके कंप्यूटर ऑपरेटर मनीष पोद्दार शामिल हैं। एसीबी के डीएसपी एस तिर्की के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान रिश्वत लेते हुए रेंजर और उनके कंप्यूटर ऑपरेटर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। टीम ने उनके सरकारी आवास की तलाशी ली, तो वहां से 99 लाख दो हजार 540 रुपए नकद बरामद किया। एसीबी ने दोनों को गिरफ्तार किया और जमशेदपुर ले गई।

जानकारी के मुताबिक, मनोहरपुर निवासी गणेश प्रामाणिक लकड़ी का एक पुराना पलंग जमशेदपुर ले जाना चाहते थे, लेकिन इसके एवज में कानून का हवाला देकर उनसे ढाई हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। उन्होंने एसीबी से इसकी शिकायत की। गुरुवार को उन्होंने जैसे ही उनके कंप्यूटर ऑपरेटर मनीष पोद्दार को रिश्वत दी, योजना के मुताबिक एसीबी से उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद रेंज ऑफिसर के आवास की तलाशी ली गई, जहां से नगद राशि बरामद की गई। एसीबी ने दोनों को गिरफ्तार कर जमशेदपुर लाया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×