IAS Pooja Singal: पांच बक्से में दस्तावेज लाये गये ईडी ऑफिस, दस्तावेज दिखाकर हो रही है पूछताछ..

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को एक बार फिर पांच बक्सा जब्त दस्तावेज मंगवाया है। ये दस्तावेज पिछले दिनों ईडी की छापेमारी और लगातार चल रही मनी लांड्रिंग के तहत कार्रवाई के दौरान आरोपितों के ठिकाने से जब्त किए गए हैं। ईडी के अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये दस्तावेज अवैध लेन-देन व काली कमाई का काला चिट्ठा हैं। मंगलवार को संथाल के दो जिलों के डीएमओ से पूछताछ के क्रम में पांच बक्सा जब्त दस्तावेज का मंगाया जाना, वहां के अवैध उत्खनन व अवैध वसूली से संबंधित बताया जा रहा है।

निशिकांत दूबे ने किया था पंकज मिश्रा को लेकर ट्वीट..
ईडी सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से भी जल्द पूछताछ होगी। इसके लिए ईडी उन्हें जल्द समन कर सकता है। पंकज मिश्रा हाल के दिनों के संथाल में खान सहित कई मामलों में चर्चा में रहे हैं। गोड्डा के सांसद डा. निशिकांत दूबे ने भी एक खान आवंटन के मामले में पंकज मिश्रा को लेकर ट्वीट किया था।

रवि केजरीवाल ने शेल कंपनियाें के नाम का किया है खुलासा..
झारखंड में सत्तारुढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व कोषाध्यक्ष व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी रह चुके रवि केजरीवाल से ईडी के अधिकारियों ने पिछले दिनों पूछताछ की थी। रवि केजरीवाल से पूछताछ में ईडी को कई शेल कंपनियों के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके माध्यम से मनी लांड्रिंग की गई थी। रवि केजरीवाल ने पूछताछ में शेल कंपनी निरमन प्राइवेट लिमिटेड, गायत्री प्राइवेट लिमिटेड, शिव मंगल विनयम और वसुंधरा प्राइवेट लिमिटेड सहित करीब 32 शेल कंपनियों के बारे में जानकारी दी थी। इन शेल कंपनियों के माध्यम से किसके-किसके काले धन सफेद हो रहे थे, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×