रांची: राज्य में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में 660 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों की नियुक्ति अनुबंध पर होगी। इनमें अनारक्षित कोटि के 194, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के 65, अनुसूचित जनजाति के 133, अनुसूचित जाति के 169, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 46 तथा पिछड़ा वर्ग के 53 पद शामिल हैं। इन पदों पर नियुक्ति नामकुम स्थित इंस्टिट्यूट आफ पब्लिक हेल्थ में संचालित होनेवाली छह माह के ब्रिज कोर्स पूरा करने के बाद होगी। इस ब्रिज कोर्स में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों का चयन झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। पर्षद ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए चार मई तक आनलाइन आवेदन मांगे हैं। इस प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को झारखंड के शैक्षणिक संस्थानों से मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। साथ ही अभ्यर्थियों को स्थानीय रीति-रिवाज, भाषा एवं परिवेश का ज्ञान अनिवार्य होगा। हालांकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों पर झारखंड से मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होने की अनिवार्यता लागू नहीं होगी। इन पदों पर नियुक्ति जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) या बैचलर आफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी योग्यता रखने वाले तथा हेल्थ सेक्टर में दो वर्ष काम करने का अनुभव रखनेवाले अभ्यर्थियों की ब्रिज कोर्स पूरा करने के बाद होगी।
रांची के विभिन्न केंद्रों पर सीबीटी मोड में होगी परीक्षा..
पर्षद द्वारा आयोजित की जानेवाली प्रतियोगिता परीक्षा रांची के विभिन्न केंद्रों पर सीबीटी मोड में होगी। परीक्षा तीन पत्रों की होगी। पहला पत्र ङ्क्षहदी एवं अंग्रेजी भाषा ज्ञान का होगा। वहीं, दूसरा पत्र क्षेत्र एवं जनजातीय भाषा का होगा। दोनों में अलग-अलग 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। तीसरा पत्र तकनीकी योग्यता तथा सामान्य अध्ययन विषय से होगा। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली एक घंटा 40 मिनट की होगी, जिसमें पहले एवं दूसरे पत्र की समेकित परीक्षा ली जाएगी। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा ढाई घंटे की होगी जिसमें तीसरे पत्र की परीक्षा ली जाएगी।