चतरा: एसीबी की टीम ने आज एक पंचायत सेवक को घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा। गिरफ्तार स्वयंसेवक केदार साव प्रखंड के सबानो पंचायत के लिए काम करता था। गांव के शंकर चौधरी से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के क्रियान्वयन के नाम पर तीन हजार रुपए घूस ले रहा था। एसीबी की टीम पंचायत सेवक को गिरफ्तार कर अपने साथ हजारीबाग ले गई है। जानकारी के मुताबिक गांव के शंकर चौधरी को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास आवंटित किया गया है। आवास के क्रियान्वयन के लिए स्वयंसेवक ने सात हजार रुपए बतौर रिश्वत मांगी। लाभुक ने इसकी शिकायत हजारीबाग स्थित एसीबी कार्यालय में की। मामले की पुष्टि के लिए सोमवार को एसीबी की टीम यहां आई। पुष्टि के बाद प्राथमिकी दर्ज की और फिर आज पंचायत सेवक को दबोचने के लिए सिमरिया पहुंची। लाभुक ने रिश्वत की पहली किस्त के रूप में तीन हजार रुपए देने के लिए उसे पेट्रोल पंप के पास बुलाया। पेट्रोल पंप के पास पहले से एसीबी की टीम तैनात थी। जैसे ही रिश्वत की राशि देने लगा पंचायत सेवक को रंगे हाथ धर दबोचा और उसे अपने साथ ले गए। एसीबी के द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद मनरेगा कर्मियों में हड़कंप मच गया है।