Headlines

रांची: मोरहाबादी से नहीं हटेगी दुकानें, मैदान के दूसरे हिस्से में किया जा सकता है शिफ्ट..

रांची: पिछले 5 दिनों से रांची के मोरहाबादी मैदान के पास दुकान हटाने के फैसले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया। फिलहाल मोरहाबादी से दुकानदारों को नहीं हटाया जाएगा। उन्हें मैदान के आस पास के क्षेत्र में अस्थायी तौर पर शिफ्ट किया जा सकता है। इसके लिए रांची नगर निगम ने पांच दिनों का वक्त मांगा है। इस दौरान रांची नगर निगम के अधिकारी दुकानदारों के साथ मिलकर स्थल निरीक्षण करेंगे। हालांकि यहां सुरक्षाकर्मियों की विशेष नजर रहेगी। साथ ही सर्किट हाउस से लेकर शिबू सोरेन के आवास तक किसी भी तरह के ठेले खोमचे नहीं लगाने दिए जाएंगे।

इससे पहले मोरहाबादी में रोजी-रोटी की लड़ाई लड़ रहे फुटपाथ दुकानदारों के आंदोलन के चौथे दिन रांची नगर निगम के नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने दुकानदारों को वार्ता के लिए बुलाया। डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय के साथ मोरहाबादी दुकानदार संघ के अध्यक्ष कुमार रोशन एवं 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त से मुलाकात की। इस दौरान सकारात्मक बातचीत हुई। जल्द ही दुकानदारों के लिए मोराबादी क्षेत्र में ही दुकान चिन्हित कर दिया जाएगा, उसके बाद उन्हें दुकान खोलने की अनुमति दे दी जाएगी। साथ ही मोराबादी स्थित प्रस्तावित वेंडर मार्केट परियोजना के पूर्ण हो जाने के पश्चात् हटाये गए सभी वेंडरों को स्थायी जगह उपलब्ध करा दी जायेगी ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपना जीवन व्यापन कर सके।

बता दें कि 27 जनवरी को रांची के मोरहाबादी मैदान के पास जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास के पास रांची में गैंगवार हो गई थी। इसमें रांची का अपराधी कालू लामा मारा गया था। इसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर सभी ठेले खोमचे वाले को दुकान लगाने पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी थी। जिसको देखते हुए पिछले 5 दिनों से सभी दुकानदार मोरहाबादी मैदान के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×