मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर हुए कोरोना पॉजिटिव..

हेमंत सोरेन सरकार के पेयजल एवं स्वास्थ्य मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया ट्विटर पर दी है। उन्होंने कहा है कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी संक्रमण का लक्षण काफी कम हैं। अन्य कोई तकलीफ उन्हें नहीं हैं। वे सेल्फ आइसोलेशन में हैं। जल्द ही राज्य की जनता की सेवा में उपस्थित होंगे। बता दें की हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रियों में मिथिलेश ठाकुर दूसरे मंत्री है जो कोरोना पॉजिटिव हुए है। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कॉविड पॉजिटिव हो गये हैं।

पिछले साल जुलाई में कोरोना संक्रमित हुए थे मंत्री..
साल 2020 के जुलाई में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर कोरोना से संक्रमित हुए थे। उनको रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में बने कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया। 15 दिन तक रिम्स के कोविड वार्ड में इलाज कराने के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी। इससे पहले पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और उनके बेटे कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनके अलावा परिवार के 03 अन्य सदस्य भी पॉजिटिव हैं। हालांकि सीएम हेमंत सोरेन की रिपोर्ट निगेटिव है। पत्नी कल्पना सोरेन, बेटे नीतिल सोरेन, बिश्वजीत सोरेन, सरला मुर्मू और बिपिन रजक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। 8 जनवरी को झारखंड में सीएम आवास के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कुल 62 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच में 16 लोग पॉजिटिवि मिले हैं। जिसमें चपरासी, ड्राइवर, गार्डनर और कैंटीन में काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×