धनबाद से तीर्थ यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन रवाना..

धनबाद रेलवे स्टेशन से आज ज्योतिर्लिंग स्पेशल ट्रेन 650 यात्रियों को लेकर रवाना हुई। धनबाद स्टेशन पर स्थानीय विधायक राज सिन्हा और आईआरसीटीसी के रिजनल मैनेजर ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 12 रात और 13 दिनों के सफर पर निकली ट्रेन देश के कई ज्योर्तिलिंग का दर्शन कराकर 29 को लौटेगी। भोले बाबा के कई मंदिरों के साथ शिरडी साईं बाबा, शनि सिंगनापुर और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का भी दीदार कराएगी। स्लीपर श्रेणी की ज्योर्तिलिंग स्पेशल ट्रेन यात्रियों को महाकालेश्वर, ओमकारेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, सोमनाथ, भीमाशंकर, नागेश्वर जैसे विश्व प्रसिद्ध ज्योर्तिलिंग और द्वारकाधीश मंदिर भी ले जाएगी। ट्रेन के साथ-साथ तीर्थ स्थलों में खान-पान और ठहरने की सुविधा आईआरसीटीसी से मिलेगी। स्टेशन से तीर्थ स्थलों तक जाने-आने की परिवहन सुविधा भी दी जाएगी।

तीर्थ करने जानेवाले यात्रियों की बड़ी संख्या बुजुर्गों की होती है। नौकरी से रिटायरमेंट के बाद बुजुर्ग दंपती अपनी जिम्मेदारियों को पूरी कर लेने के बाद तीर्थ पर निकलते हैं। ज्योर्तिलिंग स्पेशल ट्रेन में ऐसा ही दिखा। ट्रेन के ज्यादातर यात्री बुजुर्ग ही थे जिनकी उम्र 50 से 70 साल के बीच है। यात्रियों ने बताया कि तीर्थ स्पेशल ट्रेन से सफर कई मायनों में सुविधाजनक है। इससे सफर करने पर बार-बार ट्रेन बदलने की जरूरत नहीं होगी। एक बार बुकिंग से ही जाना-आना हो जाएगा। तीर्थ स्थलों पर ठहरने और परिवहन के साधन भी नहीं ढूंढ़ने होंगे। समूह में जाने से सफर भी अच्छा गुजरेगा।

धनबाद से अच्छा मिला रिस्पांस, कुछ और रूटों पर चलाई जाएंगी ट्रेनें..
पटना से धनबाद आए आईआरसीटीसी के रिजनल मैनेजर राजेश कुमार ने कहा कि धनबाद से तीर्थ स्पेशल ट्रेन का अच्छा रिस्पांस मिला है। अगले साल दूसरे रूटों के लिए भी तीर्थ स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। कोरोना की स्थिति को देखकर नये रूटों पर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×