डॉ अनिल कुमार बने JAC के नए अध्यक्ष, विनोद सिंह को मिला उपाध्यक्ष का पद..

रांची : डॉ अनिल कुमार महतो को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) का अध्यक्ष बनाया गया है. शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनके नाम की घोषणा की. अनिल महतो रांची यूनिवर्सिटी के एग्जामिनेशन कंट्रोलर रह चुके हैं. साथ ही विनोद बिहारी विश्वविद्यालय कोल्हान के प्रो वीसी भी रह चुके हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि अध्यक्ष को सभी पावर दिये जायेंगे, जिससे काम में तेजी आये और परेशानियां दूर हो. इनका कार्यकाल तीन साल का होगा. वहीं विनोद सिंह को जैक का उपाध्यक्ष बनाया गया है. उपाध्यक्ष पद के लिए एक ही आवेदन आया था. गौरतलब है कि जैक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने से झारखंड शिक्षा बोर्ड में कोई फैसला नहीं हो पा रहा था. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद रिक्त रहने की वजह से इंटर कॉलेज में सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव भी अधर में लटका हुआ था. नये अध्यक्ष के आने से कई परेशानियां दूर हो जायेंगी.

बता दें की झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद 15 सितंबर से खाली था. जैक के पूर्व अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह और उपाध्यक्ष फूल सिंह का कार्यकाल 14 सितंबर को ही पूरा हो चुका था. नए जैक अध्यक्ष की नियुक्ति अगले 3 साल के लिए हुई है. जैक अध्यक्ष के नहीं रहने की वजह से अब तक जैक के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन भुगतान में दिक्कत हो रही थी. इसके अलावा कई परीक्षाओं को कंडक्ट करने में भी परेशानियां आ रही थी. इन परेशानियों को दूर करने के लिए जैक के सचिव को वेतन निकासी और भुगतान का अधिकार दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×